नोएडा में रिटायर्ड अफसर को लगा 13.93 लाख का चूना, बेटे की सूझबूझ से बची बड़ी ठगी
नोएडा के सेक्टर 36 में रिटायर्ड अफसर रजवीर सिंह को टेलीग्राम पर मुनाफे का झांसा देकर साइबर ठगों ने 13.93 लाख रुपये ठग लिए। 21 से 29 अगस्त के बीच यह धोखाधड़ी हुई। बेटे की सतर्कता से बड़ी ठगी होने से बच गई। साइबर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है जिसमें ठगी के लिए इस्तेमाल किए गए बैंक खातों की जांच की जा रही है।

जागरण संवाददाता, नोएडा। सेक्टर-36 में सेवानिवृत अधिकारी रजवीर सिंह को टेलीग्राम से मुनाफा कमाने का झांसा देकर साइबर ठगों ने 13.93 लाख रुपये ठग लिए। 21 से 29 अगस्त के बीच अनजान खातों में पिता को रकम ट्रांसफर करते देख बेटे ने सूझबूझ से उन्हें बड़ा निवेश करने से रोक दिया।
पीड़ित ने साइबर क्राइम थाने में ठगी का मुकदमा कराया है। पुलिस टीम पीड़ित के खाते से जिन बैंक अकाउंट में ट्रांजेक्शन हुई है। उनकी जांच कर रही है। पीड़ित के पास 21 अगस्त को अनजान नंबर से संदेश आया था।
इसमें टेलीग्राम पर टास्क पूरा कर मुनाफ कमाने की बात लिखी थी। वह साइबर ठगों के जाल में फंस गए। उन्होंने नंबर पर संपर्क कर ठगों से बातचीत कर टास्क की जानकारी ली। शातिरों ने उन्हें सिक्स स्विस एक्सजेंच आर 209 नाम से लिंक भेजा और निवेश करते ही मुनाफा मिलने का लालच दिया।
पीड़ित ने पहली बार में पांच हजार रुपये का निवेश किया। इस पर ठगों ने थोड़ा मुनाफ उन्हें भेज दिया। 22 अगस्त को दूसरी बार में नौ हजार का निवेश किया। उन्हें फिर लाभ दिया गया।
तीसरी बार में उन्होंने 38 हजार 500 रुपये, चौथी बार में 40 हजार फिर उसके बाद 78 हजार रुपये और इस तरह शातिरों ने उनसे विभिन्न खातों में 13.93 लाख रुपये ट्रांसफर करा लिए। 29 अगस्त को उनके बेटे ने अनजान खातों में टास्क की रकम ट्रांसफर करते हुए देखा तो पिता को रोक दिया।
ऑनलाइन जांच के बाद उन्हें ठगी का पता चला। पिता का कहना है कि बेटे की सूझबूझ से बड़ी रकम ठगे जाने से बच गई। साइबर थाना पुलिस ने बताया कि शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़ित से जिन खातों में ट्रांजेक्शन कराई गई है। उनकी बैंक से डिटेल मंगाई गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।