नोएडा में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, 25 हजार का इनामी गिरफ्तार; दोस्तों के साथ चुराता था मोबाइल
नोएडा सेक्टर 39 थाना पुलिस और एक 25 हजार के इनामी बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में बदमाश घायल हो गया जिसकी पहचान समीर के रूप में हुई है। समीर बुलंदशहर का रहने वाला है और वर्तमान में दिल्ली में रह रहा है। पुलिस के अनुसार समीर शातिर किस्म का बदमाश है और चोरी तथा आर्म्स एक्ट के मामलों में शामिल है।

जागरण संवाददाता, नोएडा। सेक्टर 39 थाना पुलिस की सेक्टर 44 में चेकिंग के दौरान बाइक सवार बदमाश से मुठभेड़ हो गई। भागने के दौरान बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया।
एसीपी प्रथम नोएडा प्रवीन कुमार सिंह बदमाश की पहचान बुलंदशहर के टांडा मोहल्ला के समीर के रुप में हुई। वर्तमान में वह दिल्ली जैतपुर के खड्डा कॉलोनी में रह रहा है।
समीर शातिर किस्म के बदमाश है, वह सेक्टर 39 थाने का फरार आरोपित है, जबकि पुलिस उसके साथी रहमान को जुलाई में गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। तभी से पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी। समीर पर चोरी, आर्म्स एक्ट के चार मुकदमे दर्ज हैं। वह अपने साथी संग मिलकर एनसीआर में मोबाइल चोरी करता है।
यह भी पढ़ें- Noida Encounter: पुलिस मुठभेड़ में बदमाश के पैर में लगी गोली, अश्लील तस्वीरें वायरल करने की धमकी देकर करता था शोषण
यह भी पढ़ें- Noida Encounter: मिनटों में चुरा लेते थे ऑफिस के बाहर खड़ी बाइक, मुठभेड़ में तीन बदमाश गिरफ्तार
यह भी पढ़ें- Noida Encounter: मुठभेड़ में 4 बदमाश गिरफ्तार, घरों के बाहर खड़ी गाड़ियों के खोल लेते थे टायर
यह भी पढ़ें- Greater Noida में सुबह-सुबह धांय-धांय... पैर में गोली लगने से घायल हुआ बदमाश; तमंचे-कारतूस बरामद
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।