Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोएडा में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, 25 हजार का इनामी गिरफ्तार; दोस्तों के साथ चुराता था मोबाइल

    Updated: Mon, 01 Sep 2025 11:07 AM (IST)

    नोएडा सेक्टर 39 थाना पुलिस और एक 25 हजार के इनामी बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में बदमाश घायल हो गया जिसकी पहचान समीर के रूप में हुई है। समीर बुलंदशहर का रहने वाला है और वर्तमान में दिल्ली में रह रहा है। पुलिस के अनुसार समीर शातिर किस्म का बदमाश है और चोरी तथा आर्म्स एक्ट के मामलों में शामिल है।

    Hero Image
    पुलिस की गोली गलने से बदमाश घायल हो गया।

    जागरण संवाददाता, नोएडा। सेक्टर 39 थाना पुलिस की सेक्टर 44 में चेकिंग के दौरान बाइक सवार बदमाश से मुठभेड़ हो गई। भागने के दौरान बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया।

    एसीपी प्रथम नोएडा प्रवीन कुमार सिंह बदमाश की पहचान बुलंदशहर के टांडा मोहल्ला के समीर के रुप में हुई। वर्तमान में वह दिल्ली जैतपुर के खड्डा कॉलोनी में रह रहा है।

    समीर शातिर किस्म के बदमाश है, वह सेक्टर 39 थाने का फरार आरोपित है, जबकि पुलिस उसके साथी रहमान को जुलाई में गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। तभी से पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी। समीर पर चोरी, आर्म्स एक्ट के चार मुकदमे दर्ज हैं। वह अपने साथी संग मिलकर एनसीआर में मोबाइल चोरी करता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- Noida Encounter: पुलिस मुठभेड़ में बदमाश के पैर में लगी गोली, अश्लील तस्वीरें वायरल करने की धमकी देकर करता था शोषण

    यह भी पढ़ें- Noida Encounter: मिनटों में चुरा लेते थे ऑफिस के बाहर खड़ी बाइक, मुठभेड़ में तीन बदमाश गिरफ्तार

    यह भी पढ़ें- Noida Encounter: मुठभेड़ में 4 बदमाश गिरफ्तार, घरों के बाहर खड़ी गाड़ियों के खोल लेते थे टायर

    यह भी पढ़ें- Greater Noida में सुबह-सुबह धांय-धांय... पैर में गोली लगने से घायल हुआ बदमाश; तमंचे-कारतूस बरामद