नोएडा में 3500 मकान मालिकों को नोटिस जारी, दहशत में पूरे शहर के लोग
नोएडा प्राधिकरण ने अतिक्रमण के खिलाफ धारा 10 के तहत 3500 मकान मालिकों को नोटिस जारी किया है। फोनरवा ने एसीईओ से मिलकर जांच के लिए कमेटी गठित करने और कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग की है। उन्होंने दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) की तरह जुर्माना लेकर निर्माण नियमित करने का सुझाव दिया है जिससे निवासियों को राहत मिल सके।

जागरण संवाददाता, नोएडा। शहर के अधिकांश सेक्टरों में मकानों के बाहर या अंदर अतिरिक्त निर्माण कर अतिक्रमण किया गया है। हाल ही में नोएडा प्राधिकरण ने धारा 10 के तहत करीब 3500 मकान मालिकों को नोटिस जारी कर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए हैं।
चेतावनी दी गई है कि अतिक्रमण न हटाने पर आवंटन रद्द कर दिया जाएगा। मंगलवार को फोनरवा का एक प्रतिनिधिमंडल नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ से मिला और मामले की जांच के लिए कमेटी गठित करने की मांग की।
बता दें कि धारा 10 का नोटिस जारी होने के बाद पूरे शहर में हड़कंप मचा हुआ है। मंगलवार को फोनरवा का एक प्रतिनिधिमंडल एसीईओ कृष्णा करुणेश से मिला। अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा ने मामले की जांच के लिए एक विशेष कमेटी गठित करने की मांग की।
निवासियों के खिलाफ धारा 10 के तहत की जा रही कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग की गई। महासचिव केके जैन ने कहा कि दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) और अन्य राज्य आवास बोर्ड भी पूर्व में इसी तरह के अनधिकृत निर्माण गतिविधियों को निर्धारित जुर्माना और शुल्क देकर नियमित करने की नीति अपना चुके हैं।
यह प्रक्रिया यहां भी अपनाई जानी चाहिए। मांग से संबंधित एक पत्र एसीईओ को सौंपा गया। इस दौरान प्रदीप वोहरा, राजेश सिंह, पवन यादव, कोशिंदर यादव आदि उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।