नोएडा में दिव्यांगों के लिए उपकरण बनने वाली फैक्ट्री में लगी आग, दमकल की पांच गाड़ियों ने पाया काबू
नोएडा के सेक्टर सात में दिव्यांगों के उपकरण बनाने वाली फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। सुबह चार बजे लगी इस आग को बुझाने के लिए दमकल की छह गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। लकड़ी और फोम के कारण आग तेजी से फैली लेकिन दमकल कर्मियों ने साढ़े तीन घंटे में आग पर काबू पा लिया।

जागरण संवाददाता, नोएडा। सेक्टर सात ई ब्लॉक स्थित दिव्यांगों के लिए उपकरण बनने वाली गुप्ता आर्थो एड्स के नाम से फैक्ट्री है। इसमें सोमवार सुबह करीब चार बजे आग लग गई। सूचना मिलने पर अग्निशमन टीम छह गाड़ियों संग मौके पर पहुंची।
परिसर बंद होने और अंदर धुंआ भरा था। टीम ने सीढ़ियों की मदद से प्रथम तल पर पहुंची, शीशे व गेट तोड़कर आग बुझाना शुरू किया, धुंआ निकलने की व्यवस्था की, प्रथम तल पर लकड़ी, फोम आदि सामान रखा होने से आग फैली।
टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद करीब साढ़े तीन घंटे में आग को पूरी तरह से बुझा दिया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट होना आया है, आग से कोई जनहानि नहीं हुई।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले, सेक्टर 110 स्थित लोटस पनास सोसायटी में शनिवार शाम को एकाएक आग लग गई। बालकनी से लपटे उठती देख स्थानीय लोगों ने रखरखाव करने वाली टीम को सूचना दी। टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझा दिया। आग से कोई जनहानि नहीं हुई। आग लगने का कारण किसी का बालकनी में सिगरेट आदि फेंकना बताया जा रहा है।
नोएडा सेक्टर 110 की लोटस पनास सोसायटी में 17वीं मंजिल पर एक फ्लैट है। शनिवार शाम शाम करीब साढ़े सात बजे सोसायटी के फ्लैट की बालकनी में अचानक आग लग गई। फ्लैट में रहने वाले लोग उस समय मौजूद नहीं थे। सामने वाले फ्लैट में रहने वाले लोगों ने आग लगती देखी तो सोसायटी में रखरखाव करने वाली टीम को सूचना दी।
टीम ने मौके पर पहुंचकर करीब 15 मिनट की मशक्कत के बाद आग को पूरी तरह से बुझा दिया। आग को फैलने भी नहीं दिया। इससे बड़ा हादसा होने से टल गया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि अग्निशमन की गाड़ी के पहुंचने से पहले ही सोसायटी की टीम ने आग को बुझा दिया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।