Noida News: बिल्डर ने बढ़ाया 40 प्रतिशत मेंटेनेंस शुल्क, सोसायटी में मचा हड़कंप; विरोध में आए लोग
ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित ला रेजिडेंसिया सोसायटी में निवासियों ने मेंटेनेंस शुल्क में 40 प्रतिशत की वृद्धि का विरोध किया। उनका कहना है कि सोसायटी में पर्याप्त सुविधाएं नहीं हैं। निवासियों ने बिल्डर के खिलाफ प्रदर्शन किया और शुल्क वृद्धि को वापस लेने की मांग की। बिल्डर का कहना है कि बेहतर सुविधाओं के लिए शुल्क बढ़ाना आवश्यक था क्योंकि पहले से ही भारी रकम बकाया है।

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित लॉ रेजिडेंसिया सोसायटी में बढ़े हुए मेंटेनेंस शुल्क का निवासियों ने विरोध किया है। आरोप कि सोसायटी में पर्याप्त सुविधाएं नहीं हैं। सुविधाओं की पूर्ति किए बगैर मेंटेनेंस शुल्क में 40 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है।
रविवार को निवासियों ने एकजुट होकर बिल्डर के खिलाफ प्रदर्शन किया। मेंटेनेंस दफ्तर का घेराव करते हुए बिल्डर के खिलाफ नारेबाजी की।
बता दें ला रेजिडेंसिया सोसायटी में करीब 1500 से अधिक परिवार रहते हैं। आरोप है कि सोसायटी में हाउसकीपिंग स्टाफ पर्याप्त नहीं हैं। क्लब हाउस और स्विमिंग पूल तक की सुविधाएं विकसित नहीं की गईं हैं। सुरक्षा व्यवस्था लचर है। सोसायटी में आए दिन चोरी की घटनाएं हो रहीं हैं। बिल्डर की ओर मेंटेनेंस शुल्क 1.5 रुपये से 2.10 रुपये प्रति वर्ग फुट किया गया है। यह निवासियों पर अतिरिक्त बोझ है।
रविवार को बढ़े हुए मेंटेनेंस शुल्क की वापसी के लिए निवासियों ने प्रदर्शन किया। सोसायटी परिसर में मार्च निकालते हुए बढ़े मेंटेनेंस शुल्क की वापसी के लिए मेंटेनेंस आफिस का घेराव किया। निवासी पवन सिंह ने बताया कि अधूरी सुविधाओं के बीच मेंटेनेंस शुल्क की बढोतरी निवासियों को स्वीकार नहीं है।
वहीं, प्रदर्शन के दौरान सुरेंद्र सिंह, हिमांशु, विकाश शर्मा, राजकुमार, उपेंद्र, सचिन श्रीवास्तव, सौरभ, मंजू, रत्ना सिंह, नवीन गोविल, हिमाद्रि, शरद शुक्ला और अन्य निवासी मौजूद रहे।
लॉ रेजिडेंसिया के निदेशक कुलभूषण बजाज ने बताया कि छह वर्षों से सोसायटी की संचालन 1.5 रुपये प्रति वर्ग फीट के मेंटेनेंस शुल्क से किया जा रहा था। बेहतर सुविधाओं के लिए यह शुल्क पर्याप्त नहीं है। प्रबंधन का प्रति माह 20 से 25 लाख रुपये सुविधाएं देने में अपनी जेब से खर्च हो रहा था। चार से पांच करोड़ रुपये का मेंटेनेंस लोगों पर बकाया है। सुविधाओं में किसी तरह की दिक्कत न आए इसके चलते यह शुल्क बढ़ाया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।