Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेट्रो यात्रियों के लिए अच्छी खबर, अब अगले तीन साल में इस रेलवे स्टेशन तक रफ्तार भरेगी ट्रेन

    Updated: Thu, 24 Jul 2025 06:56 PM (IST)

    नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एनएमआरसी) ने एक्वा लाइन मेट्रो के विस्तार की आधिकारिक घोषणा की है। ग्रेटर नोएडा डिपो से बोड़ाकी रेलवे स्टेशन तक 2.6 किलोमीटर की नई लाइन बिछाई जाएगी। इस परियोजना पर 416.34 करोड़ रुपये खर्च होंगे और इसे तीन साल में पूरा किया जाएगा। इस कनेक्टिविटी से 60 हजार लोगों को सार्वजनिक सुविधा मिलेगी और एनसीआर के अन्य शहरों में आवागमन आसान हो जाएगा।

    Hero Image
    नोएडा मेट्रो एक्वा लाइन का बोड़ाकी तक होगा विस्तार, 60 हजार लोगों को मिलेगा लाभ। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, नोएडा। नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एनएमआरसी) की एक्वा लाइन मेट्रो विस्तार की बृहस्पतिवार अधिकारिक घोषणा कर दी है। ग्रेटर नोएडा डीपो से बोड़ाकी रेलवे स्टेशन तक 2.6 किलोमीटर नई लाइन को बिछाया जाए।

    परियोजना पर 416.34 करोड़ रुपये का खर्च कर तीन वर्ष में पूरा होगा। नई कनेक्टिविटी से 60 हजार लोगों को सार्वजनिक सुविधा को लाभ मिलेगा। इस सुविधा से लोग एनसीआर के अन्य शहरों में आसानी से आ जा सकेंगे।

    बता दें कि इस परियोजना को लेकर 26 मई को आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार (महुआ) में एनएमआरसी की ओर से ग्रेटर नोएडा डिपो से लेकर बोडाकी तक प्रस्तावित मेट्रो का प्रस्तुतीकरण किया गया था। इस पर सहमति बन गई थी। अब मंजूरी पत्र के जरिये परियोजना पर काम शुरू करने की हरी झंडी मिली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें