50 हजार का एक और इनामी गिरफ्तार, नोएडा एयरपोर्ट के पास जमीन दिलाने के नाम पर की थी 24 करोड़ की धोखाधड़ी
नोएडा पुलिस ने जेवर एयरपोर्ट के पास जमीन दिलाने के नाम पर 24 करोड़ की धोखाधड़ी के मामले में एक और इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने साथियों के साथ मिलकर फर्जी कागजात तैयार कर लोगों से पैसे ऐंठे थे। पुलिस अब तक 13 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है जबकि अन्य की तलाश जारी है।

जागरण संवाददाता, नोएडा। जेवर में निर्माणाधीन नोएडा एयरपोर्ट के पास जमीन दिलाने के नाम पर 24 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी में शामिल 50 हजार के एक और इनामी शातिर को सेक्टर 63 थाना पुलिस ने शनिवार को दनकौर के बबलूखेड़ा गांव से गिरफ्तार किया। वह लंबे समय से फरार चल रहा था।
इस मामले में पुलिस 50 हजार के इनामी आरोपित रविंद्र को पिछले सप्ताह गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। डीसीपी सेंट्रल नोएडा व अपराध शाखा प्रभारी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि आरोपित की पहचान रबूपुरा थाना क्षेत्र के मेंहदीपुर गांव के रहने वाले अतह मोहम्मद के रूप में हुई।
पूछताछ में पता चला है कि अतह ने तीन साल पहले अपने साथियों के साथ मिलकर जेवर में एयरपोर्ट के पास जमीन बेचने के नाम पर फर्जीवाड़ा करने की योजना बनाई थी। सभी ने मिलकर कई भूखंड के फर्जी कागजात तैयार कराए थे। उसके बाद विज्ञापन निकालकर सस्ती दरों पर भूखंड दिलाने का प्रचार प्रसार किया था।
एक व्यक्ति को जमीन दिलाने के नाम पर 24 करोड़ रुपये ऐंठ लिए थे, लेकिन बैनामा नहीं होने से फर्जीवाड़ा उजागर हो गया था। पीड़ित के रकम वापस मांगने पर आरोपितों ने धमकाना शुरू कर दिया था। थाना प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि थाना पुलिस टीम अतह समेत 13 आरोपितों पर शिकंजा कसा जा चुका है।
यह है मामला
सेक्टर 63 थाना पुलिस ने दिसंबर 2023 में 16 आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था, जबकि एक नाम गलत लिखा गया था। विवेचना में उसका नाम केस से निकाल दिया था। उसके बाद सात अन्य नाम प्रकाश में आए थे।
उधर, एक आरोपित विनीत कुमार गुप्ता की केस दर्ज होने से पहले ही मौत हो चुकी है। पुलिस मामले में 22 में से 13 आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है, जबकि नौ आरोपितों ने स्टे ले रखा है। थाना पुलिस के मुताबिक नौ की आंतरिक जमानत याचिका रद्द हो चुकी है। इनकी गिरफ्तारी के भी प्रयास किए जा रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।