Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्रेटर नोएडा वेस्ट में ट्रैफिक जाम से मिलेगी बड़ी राहत, चार मूर्ति चौक पर खुलने जा रहा अंडरपास

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 09:43 AM (IST)

    ग्रेटर नोएडा वेस्ट में जाम से निजात दिलाने के लिए चार मूर्ति चौक पर बन रहे अंडरपास को आंशिक रूप से जल्द खोला जाएगा। सीईओ एनजी रवि कुमार ने निर्माण कार्य का जायजा लिया और इसे तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए। अंडरपास की छत का कार्य जल्द पूरा होगा जिसके बाद वाहन ऊपर से गुजर सकेंगे।

    Hero Image
    चार मूर्ति चौक पर वाहनों की आवाजाही आंशिक शुरू होगी।

    जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में जाम की समस्या का समाधान करने के लिए चार मूर्ति चौक पर निर्माणाधीन अंडरपास को वाहनों के लिए आंशिक रूप से जल्द खोला जाएगा। सीईओ एनजी रवि कुमार ने मंगलवार को अंडरपास की निर्माण प्रगति का जायजा लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चौराहे पर निर्माणाधीन अंडरपास की छत का कार्य जल्द पूरा हो जाएगा। इसके बाद वाहन अंडरपास के ऊपर से गुजर सकेंगे। हालांकि चौराहे से दोनों तरफ अंडरपास का कार्य पूर्ण होने में अभी छह माह और लगेंगे। चौराहे से वाहनों के गुजरने से वाहन चालकोंं को राहत मिलेगी।

    सीईओ एनजी रवि कुमार ने अंडरपास का निर्माण तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए। अंडरपास की छत का कार्य पूरा कर वाहनों के लिए शीघ्र खोलने के निर्देश दिए, ताकि वाहन चालकों को राहत मिल सके। सीईओ ने अंडरपास के चारों ओर पैदल चलकर निर्माण प्रगति को देखा।

    वर्क सर्किल एक के वरिष्ठ प्रबंधक प्रभात शंकर ने अंडरपास के कार्य प्रगति से एसीईओ को अवगत कराया। सीईओ ने सभी सर्विस रोड काे दुरुस्त करने और चौड़ाई बढ़ाने के निर्देश दिए। फुटओवर ब्रिज को भी देखा। फुटओवर ब्रिज में लगे लिफ्ट का नियमित रखरखाव करने के निर्देश दिए।

    सीईओ एनजी रवि कुमार ने 60 मीटर रोड की सर्विस रोड को चौड़ा करने करने के निर्देश दिए। इसके बाद 80 मीटर रोड का भी निरीक्षण किया। ऐस सिटी के पास से 60 मीटर और 130 मीटर रोड को जोड़ते हुए बनी इस रोड को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। लगभग 100 मीटर दूरी में जमीन विवाद के चलते रोड का निर्माण अटका हुआ है।

    सीईओ ने 130 मीटर रोड का भी जायजा लेने के साथ ही बस-वे का कार्य इसी वित्तीय वर्ष में पूरा करने के निर्देश दिए। रविवार को एसीईओ सुमित यादव ने भी ग्रेटर नोएडा वेस्ट में सड़कों का जायजा लिया था। अलग-अलग जगहों पर जाकर यातायात और सड़कों की स्थिति देखी थी। उन्होंने चार मूर्ति चौक पर निर्माणाधीन अंडरपास का भी निरीक्षण किया था। सड़कों पर गड्ढों को तत्काल भरने के निर्देश दिए थे।