Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Noida Dengue Cases: नोएडा में डरा रहा डेंगू का डंक, दो दिन में सामने आए 31 मरीज; बरतें ये सावधानियां

    Updated: Tue, 02 Sep 2025 11:15 AM (IST)

    नोएडा में डेंगू के मामलों में तेज़ी से वृद्धि देखी जा रही है अब तक कुल 93 मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग सतर्क है और लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है। वरिष्ठ चिकित्सकों ने पानी जमा न होने देने और शरीर को ढककर रखने की सलाह दी है। मलेरिया विभाग ने जांच के लिए 20 टीमें बनाई हैं।

    Hero Image
    हो जाएं सतर्क...जनपद में डेंगू के 93 मरीज हुए।

    जागरण संवाददाता, नोएडा। डेंगू के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़नी शुरू हो गई है। जुलाई में मरीजों की संख्या 50 के नीचे थी। लेकिन, सितंबर के शुरुआत में झमाझम वर्षा के बीच लापरवाही के कारण मरीजों का आंकड़ा 93 पर पहुंच चुका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वरिष्ठ चिकित्सकों ने अगले दो महीने विशेष सावधानी बरतने की अपील की है। हैरानी की बात है कि अगस्त में ही मरीजों की संख्या में 40 प्रतिशत से ज्यादा इजाफा हुआ है। सोमवार को डेंगू के जनपद में अभी तक के सबसे ज्यादा 17 मामले सामने आए हैं।

    पिछले 15 दिनों से शहर में डेंगू के एक-दो मरीज ही मिल रहे थे। विभाग के अनुमान के मुताबिक सितंबर में मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ने लगा है। 31 अगस्त को 14 मरीज मिले थे जबकि सोमवार को सबसे ज्यादा टीम को 17 केस मिल गए।

    इसी के साथ मलेरिया विभाग सख्त हो गया है। अधिकारी ने प्राइवेट अस्पतालों को भी सैंपल भेजने के निर्देश दिए हैं। बीते वर्ष 604 मरीजों में से 460 से अधिक मरीज इन तीन महीनों में मिले थे। इससे पहले 2023 के इन्हीं तीन महीनों में 791 मरीज मिले थे।

    इसी के साथ कुल मरीजों की संख्या 993 हो गई थी। इससे पहले के वर्षों में भी कुछ इसी तरह की स्थिति रही थी। जिला मलेरिया अधिकारी श्रुतिकीर्ति वर्मा का कहना है कि डेंगू के मरीज बढ़ने की स्थिति में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 20 टीमें बनाकर विभिन्न स्थानों पर लार्वा की जांच कराना शुरू कर दिया है।

    सदस्य अलग-अलग इलाकों में जाकर कूलर, गमले, नाली, टब, कंटेनर व अन्य स्थान पर जमे पानी को खाली कराते हैं। अभी तक कुल 93 मरीज आ चुके हैं। एक दिन में ही सबसे ज्यादा 17 मरीज सामने आए हैं।

     बरतें ये सावधानियां

    तेज बुखार, कंपकपती मांसपेशियों में दर्द, कमजोरी, त्वचा पर चकत्ते की परेशानी हो जाती है। बुखार होने पर एक गोली खा लें। डॉक्टर की बिना सलाह के कोई जांच या दवाइयों का बिल्कुल न खाएं। अपने घरों के बाहर या अंदर किसी जगह पानी एकत्रित न रहने दें। शरीर को पूरी तरह से कपड़े से कवर कर रखें। बीमार होने पर तरल पदार्थ पीते रहे। डाक्टर से तुरंत परामर्श लें। - डॉ. अनुराग सागर, वरिष्ठ जनरल फिजिशियन 

    हर वर्ष मिले इतने मरीज

             वर्ष - डेंगू

    • 2025 - 93
    • 2024 - 604
    • 2023 - 993
    • 2022 - 567
    • 2021 - 667