Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी के शो विंडो में उड़ान भर रहे उद्यमी, दो लाख लोगों को मिला रोजगार; CM योगी के प्रयास से मिल रहे पंख

    By Jagran NewsEdited By: Sonu Suman
    Updated: Sun, 01 Jun 2025 06:05 PM (IST)

    गौतमबुद्धनगर उद्यमियों के लिए पसंदीदा जगह बन गया है जहां यूपी सरकार के प्रयासों से निवेश बढ़ रहा है। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के माध्यम से लगभग 85 हजार करोड़ रुपये का निवेश हुआ जिससे करीब दो लाख युवाओं को रोजगार मिला है। पिछले तीन वर्षों में 156 कंपनियां स्थापित हुईं जिनमें से 147 कंपनियां 2022 से 2024 के बीच शुरू हुईं। जिला उद्योग केंद्र उद्यमियों को सहयोग कर रहा है।

    Hero Image
    यूपी के शो विंडो में उड़ान भर रहे उद्यमी, दो लाख लोगों को मिला रोजगार

    गजेंद्र पांडेय, ग्रेटर नोएडा। यूपी का शो विंडो कहे जाने वाला गौतमबुद्धनगर उद्यमियों को आकर्षित कर रहा है। उद्यमी यहां पर अपनी कंपनियां स्थापित कर लगातार निवेश बढ़ा रहे हैं। इसका कारण योगी सरकार द्वारा यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के माध्यम से निवेश को बढ़ावा देने के लिए उद्यमियों को माहौल और सुविधाएं मुहैया कराना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसका लाभ प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को रोजगार के रूप में मिल रहा है। समिट से जिले में उद्यमियों ने करीब 85 हजार करोड़ रुपये निवेश कर लगभग दो लाख लोगों को रोजगार से जोड़ा है।

    997 उद्यमियों ने प्रदेश सरकार के साथ एमओयू किया 

    पिछले सात वर्ष में यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के माध्यम से गौतमबुद्धनगर जनपद में कंपनियां स्थापित करने 997 उद्यमियों ने प्रदेश सरकार के साथ एमओयू किया था। इसमें 11,98,831 करोड़ रुपये निवेश किया जाना है। जिला उद्योग केंद्र उद्यमियों की कंपनियां शुरू कराने के लिए लगातार प्रयासरत है।

    जिला उद्योग केंद्र के आंकड़ों के अनुसार अभी तक 462 कंपनियों की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (जमीन उपलब्ध कराने के बाद भूमिपूजन) की प्रक्रिया पूरी कराई गई थी। उद्यमी इन कंपनियों में करीब 2,36,842 करोड़ रुपये कर रहे हैं।

    वर्तमान में उद्यमी जिले में 156 कंपनियाें में 85867.16 करोड़ रुपये निवेश कर चुके हैं। अधिकारियों का दावा है कि इन कंपनियों में 199414 बेरोजगारों को रोजगार मिला है। इन सभी कंपनियों में विभिन्न उत्पाद बनाकर देशभर के कई राज्यों में भेजे जा रहे हैं।

    तीन साल में सबसे अधिक कंपनियां स्थापित

    जिले में उद्यमियों ने पिछले तीन साल में निवेश में रुचि दिखाई है। वर्ष 2009 से 2025 तक समिट के माध्यम से जिले में कुल 156 कंपनियां स्थापित हुई हैं। इनमें से 147 कंपनियां सिर्फ 2022 से 2024 में ही यानी तीन साल में स्थापित हुई हैं। जबकि पिछले 13 साल में उद्यमियों ने सिर्फ नौ कंपनियां शुरू कराईं।

    यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में एमओयू करने वाले उद्यमी संपर्क में हैं। उद्यमियों को जमीन उपलब्ध करा कर कंपनियां शुरू कराने का कार्य किया जा रहा है। अभी तक 462 कंपनियों को जमीन उपलब्ध कराकर भूमिपूजन कराया जा चुका है। इनमें से 156 कंपनियों ने प्रोडक्शन शुरू करा दिए हैं। बाकी कंपनियों को स्थापित कराने संबंधित प्रक्रिया पूरी की जा रही है। - अनिल कुमार, जिला उद्योग केंद्र अधिकारी, गौतमबुद्धनगर