Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निक्की हत्याकांड में नया मोड़, आरोपी परिवार ने बहन पर उठाया सवाल; पुलिस से की निष्पक्ष जांच की मांग

    Updated: Mon, 01 Sep 2025 10:37 AM (IST)

    ग्रेटर नोएडा में निक्की हत्याकांड में नया मोड़ आया है। आरोपी पक्ष ने दावा किया है कि विपिन और उसके परिवार निर्दोष हैं। ग्रामीणों ने पुलिस से निक्की की बहन कंचन से पूछताछ करने की मांग की है ताकि सच्चाई सामने आ सके। पुलिस ने आरोपी पक्ष के कुछ लोगों के बयान दर्ज किए हैं और जेल में परिजनों ने आरोपियों से मुलाकात की।

    Hero Image
    निक्की हत्याकांड : सिरसा गांव में इकट्ठा हुए ग्रामीण

    जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। निक्की हत्याकांड का प्रकरण सुर्खियों में है। पीड़ित व आरोपित पक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला बदस्तूर जारी है। मामले में रविवार को सिरसा गांव के ग्रामीण एकत्र हुए।

    आरोपित पक्ष ने लुक्सर जेल में बंद निक्की हत्याकांड के आरोपित पति विपिन, उसके माता-पिता व भाई के निर्दोष बताया। दावा किया कि जिस समय घटना घटी कंचन व निक्की घर पर अकेली थीं। परिवार के सभी लोग बाहर थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोपित पक्ष के लोगों ने कहा कि पुलिस को निक्की की बहन कंचन को हिरासत में लेकर पूछताछ करनी चाहिए। यदि ऐसा हुआ तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।

    बैठक के बाद आरोपित पक्ष के लोग कासना कोतवाली पहुंचे। जिसमें कुछ ग्रामीण भी शामिल रहे। ग्रामीणों ने कासना कोतवाली प्रभारी के सामने निष्पक्ष व पारदर्शितापूर्ण तरीके से जांच की मांग की।कासना कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र शुक्ला ने ग्रामीणों को निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है।

    पुलिस ने आरोपित पक्ष के दर्ज किए बयान

    पुलिस ने पीड़ित पक्ष के बयान दर्ज करने के बाद आरोपित पक्ष के भी कुछ लोगों के बयान दर्ज कर लिए हैं। जिसमें निक्की को आग लगने के बाद गाड़ी चलाकर फोर्टिंस अस्पताल पहुंचाने वाला आरोपित विपिन का चचेरा भाई देवेंद्र भी शामिल है।

    पुलिस ने उन पंचाें के भी बयान दर्ज किए हैं जो 11 फरवरी को मारपीट की घटना के बाद समझौता कराकर निक्की को ससुराल वापस लेकर आए थे।

    आरोपितों से जेल मिलने पहुंचे स्वजन

    रविवार को भी आरोपित पक्ष के लोगों ने जेल पहुंचकर निक्की की हत्या के आरोपित पति विपिन, माता-पिता व उसके भाई से लुक्सर जेल पहुंचकर मुलाकात की। चचेरे भाई देवेंद्र ने बताया कि चाची दया की हालत अभी भी खराब है। पूरा परिवार सदमें से उभर नहीं पा रहा है।

    comedy show banner
    comedy show banner