निक्की हत्याकांड: तेरहवीं पर सिरसा में हुई श्रद्धांजलि सभा, रूपबास गांव में आज होगी
ग्रेटर नोएडा के सिरसा गांव में निक्की हत्याकांड के बाद ससुराल पक्ष ने तेरहवीं पर श्रद्धांजलि सभा की जिसमें आरोपी पक्ष ग्रामीण और रिश्तेदार शामिल हुए। घर पर ताला होने के कारण दुकान के बाहर अनुष्ठान किए गए। आरोपी के भाई ने बताया कि सभी अनुष्ठान पूरे किए गए मकान खुलने पर गायत्री जाप होगा। रूपबास गांव में मायके पक्ष भी श्रद्धांजलि सभा करेगा।

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। निक्की हत्याकांड के प्रकरण में सिरसा गांव में सोमवार को ससुराल पक्ष के लोगों ने तेरहवीं पर श्रृद्धांजलि सभा आयोजित की। जिसमें आरोपित पक्ष के लोगों के साथ ग्रामीण व रिश्तेदार शामिल हुए।
हत्याकांड के बाद घर पर ताला लगा है। ऐसे में घर में बनी दुकान के बाहर हवन, गऊ ग्रास, व पिंड दान जैसी अनुष्ठान पूरा करने के साथ ही निक्की की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किए गए। श्रद्धांजलि सभा में गांव की महिलाएं भी शामिल हुई।
आरोपित विपिन के चचेरे भाई देवेंद्र ने बताया कि निक्की की मौत केे पश्चात होने वाले सभी अनुष्ठानों को पूरा किया गया है। मान्यता के अनुसार किसी के मरने पर गायत्री जाप कराने की परंपरा है। आरोपित पक्ष के लोगों का कहना है कि अभी मकान पर ताला लगा है।
गायत्री जाप मकान के अंदर कराने का विधान है। मकान पुलिस ने सील किया हुआ है। पुलिस की कार्रवाई पूरी होने के बाद ताला खुलवाकर विधि-विधान से घर में गायत्री जाप के अनुष्ठान को भी पूरा कराया जाएगा।
वहीं रूपबास गांव में मयके पक्ष के लोग आज तेरहवीं पर श्रृद्धाजलि सभा आयोजित करेंगे। इसमें आसपास के गांवों के साथ क्षेत्रीय नेताओं के भी निक्की के घर श्रृद्धाजलि सभा में उपस्थित होने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें- 'बस भी करो...', निक्की हत्याकांड में भ्रमित करने वाले वीडियो पर भड़के परिवार वाले; दोनों पक्षों में आक्रोश
यह भी पढ़ें- निक्की हत्याकांड में नया मोड़, आरोपी परिवार ने बहन पर उठाया सवाल; पुलिस से की निष्पक्ष जांच की मांग
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।