निक्की भाटी हत्याकांड: 35 और 25 सेकेंड के दो वीडियो से पुलिस खोलेगी हत्या का राज
निक्की हत्याकांड में नया मोड़ आया है जहाँ दोनों पक्षों ने वीडियो जारी कर अपने दावे पेश किए हैं। निक्की के परिवार ने विपिन को बदहवास दिखाया है जबकि विपिन के परिवार ने उसे गाड़ी धोते हुए दिखाया। पुलिस निक्की के अस्पताल में दिए बयान को महत्वपूर्ण मान रही है जिसमें उसने सिलेंडर फटने की बात कही थी। जमानत याचिका दायर होने पर पुलिस निक्की का बयान पेश करेगी।

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। निक्की हत्याकांड से पुलिस 35 सेकेंड के वीडियो से पर्दाफाश कर सकती है। निक्की के स्वजन ने एक वीडियो वायरल किया है। जो घटना के समय का होने का दावा किया जा रहा है। इसमें आरोपी पति विपिन बदहवास दिख रहा है।
उसके चेहरे पर भी हवाइयां उड़ रही हैं। दूसरा वीडियो विपिन के परिवार वालों ने प्रसारित किया है। इसे भी घटना के समय का होने का दावा किया है। इसमें विपिन गाड़ी धुलते दिखाई दे रहा है। फिलहाल दैनिक जागरण किसी भी वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
रूपवास निवासी निक्की के स्वजन ने करीब 25 सेकेंड का एक वीडियो वायरल किया है। इसमें आरोपी विपिन घटना के समय बदहवास हालत में घर से बाहर की तरफ भागकर आता दिख रहा है। उसके चेहरे पर हवाइयां उड़ रही हैं, वह मुंह पर हाथ फेर रहा है।
निक्की के स्वजन का दावा है कि घटना के समय विपिन घर में था। घटना के बाद ही वह घर के बाहर भाग कर पहुंचा था। उधर, विपिन के परिवार वालों की तरफ से भी 35 सेकेंड एक वीडियो वायरल किया गया है। इसमें विपिन गाड़ी धुल रहा है।
परिवार वालों का दावा है कि घटना के समय विपिन घर से बाहर था। इसके अलावा यहीं पर निक्की की सास दया के होने का भी दावा किया जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने ऐसे कोई वीडियो वायरल होने की पुष्टि नहीं की है।
वकीलों को पेन ड्राइव में सौंपे सीसीटीवी फुटेज
निक्की की मौत के मामले में पुलिस उसके मृत्यु पूर्व दिए गए बयान को आरोपितों को सजा दिलाने में सबसे अहम साक्ष्य मान रही है। उधर, आरोपितों के परिवार वालों ने शनिवार को सूरजपुर कोर्ट परिसर पहुंचकर अपने वकीलों को एक पेन ड्राइव में घटना के समय की सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराई।
उनका दावा है कि इन फुटेज से यह साबित हो जाएगा कि घटना के समय आरोपी विपिन और उसके स्वजन निक्की के साथ मौजूद नहीं थे। घटना के समय मकान में निक्की और उसकी बहन ही मौजूद थी।
परिस्थितियों को नजर में रख फंसाया जा रहा
विपिन के परिवार वालों का यह भी दावा है कि जिस गाड़ी से निक्की को घर से ग्रेटर नोएडा स्थित फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया था। उसमें उसके साथ सिर्फ सास दया, ससुर सत्वीर और देवर देवेंद्र थे। देवेंद्र ही गाड़ी चला रहा था।
घटना के समय विपिन घर के बाहर था, मां दूध लेकर दुकान पर बैठी थी, पिता सतवीर भी घर के बाहर थे। जेठ उस समय सिरसा टोल प्लाजा के पास ड्यूटी पर था, जहां वह एक अधिकारी की गाड़ी चलाता है। परिवार वालों का कहना है कि परिस्थितियों को नजर में रखते हुए आरोपितों को फंसाया जा रहा है।
पुलिस निक्की के बयान को मान रही मजबूत कड़ी
पुलिस का मानना है कि अस्पताल में निक्की द्वारा डाक्टरों और नर्सों को दिया गया बयान सबसे मजबूत कड़ी है। पुलिस ने डाॅक्टरों और नर्सों के बयान दर्ज किए हैं।
फोर्टिस अस्पताल से मिला मेमो भी साक्ष्य के तौर पर पेश करने की तैयारी में है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि निक्की अस्पताल पहुंचने के बाद भी होश में थी। उसने बताया था कि वह घर में सिलिंडर फटने से झुलसी है।
डीसीजी क्राइम ब्रह्मजीत भाटी ने बताया आरोपियों की ओर से जिला जज की अदालत में जमानत के लिए अभी तक अर्जी दाखिल नहीं की गई है। आरोपियों की तरफ से जमानत याचिका दाखिल होगी तो पुलिस निक्की का मृत्यु पूर्व बयान अदालत के सामने पेश कर जमानत खारिज कराने की कोशिश करेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।