नोएडा में पिता की हत्या मामले में पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से पर्दाफाश, सिर और चेहरे पर चोट लगने से हुई थी मौत
नोएडा के सर्फाबाद गांव में संपत्ति विवाद में बेटे ने पिता की हत्या कर दी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सिर और चेहरे पर चोट लगने से मौत की पुष्टि हुई है। आरोपी बेटे ने शराब के नशे में झगड़ा किया और ईंट व सिलेंडर से हमला कर पिता को मार डाला। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, नोएडा। सेक्टर 113 थाना सर्फाबाद गांव में संपत्ति के विवाद में उदय नाम के युवक द्वारा अपने पिता गौतम की हत्या करने के मामले में सोमवार को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आ गई। रिपोर्ट में व्यक्ति की मौत सिर व चेहरे पर चोट लगने से होना आया है।
उधर, संपत्ति विवाद में पिता की हत्या करना आसपास के क्षेत्र में सोमवार को भी चर्चा का विषय बनी रही। एसीपी तृतीय ट्रिवंक्ल जैन ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में व्यक्ति की मौत होने का कारण एंटी मोर्टम इंजरी आया। व्यक्ति की मौत सिर और चेहरे पर चोट लगने से हुई। युवक के हमला करने के दौरान उसकी आंख पर भी चोट लगी थी। इससे अत्यधिक खून भी बह गया था।
यह है मामला
नोएडा के सर्फाबाद गांव में गौतम कुमार अपने बेटे उदय के साथ रहते थे। दोनों फैक्ट्री में काम करते। उदय ने शनिवार रात शराब के नशे में संपत्ति को लेकर गाैतम से झगड़ा किया था। विवाद बढ़ने पर उदय ने देर रात में पिता की ईंट और छोटे सिलेंडर से कूचकर हत्या कर दी थी।
देर रात को हत्या करने का शोर मचाया था, लेकिन आसपास के लोगाें के नहीं आने पर घर में ही सो गया था। रविवार सुबह को गौतम के भाई दीपक के पहुंचने पर हत्या का पता चला था। दीपक ने उदय के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।
पुलिस ने हत्यारोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। उससे आलाकत्ल ईंट, छोटा सिलेंडर व कपड़े बरामद किए थे। पोस्टमॉर्टम कराने के बाद रविवार देर शाम स्वजन ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया था।
यह भी पढ़ें- नोएडा में संपत्ति विवाद में बेटे ने की पिता की हत्या, नशे की हालत में दिया वारदात को अंजाम
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।