बर्थडे पार्टी में अचानक क्या हुआ? छात्रों के दो गुटों में जमकर चले लात-घूंसे और 9 स्टूडेंट्स गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र में जन्मदिन की पार्टी के दौरान छात्रों के बीच मारपीट हो गई जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। पुलिस ने नौ छात्रों को गिरफ्तार किया है। एक अन्य घटना में नॉलेज पार्क कोतवाली क्षेत्र में जीएनआईओटी कॉलेज के बाहर कार चालक से मारपीट का वीडियो सामने आया है जिसमें छात्र उसे लात-घूंसे मारते दिख रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा में सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र के ईटा दो स्थित स्थित मिग्सन ट्विन्स सोसायटी के बाहर बुधवार रात जन्मदिन की पार्टी के दौरान कहासुनी में छात्रों के बीच मारपीट हो गई।
वहीं, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में युवक एक-दूसरे पर लात-घूसों से वार करते नजर आ रहे हैं।
सूरजपुर कोतवाली पुलिस ने नौ छात्रों को गिरफ्तार कर शांति भंग की धाराओं में कार्रवाई की है।
छात्रों के चालक को पीटने का वीडियो वायरल
ग्रेटर नोएडा में नालेज पार्क कोतवाली क्षेत्र स्थित जीएनआइओटी कॉलेज के बाहर कार चालक से मारपीट का वीडियो सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि सड़क पर एक कार खड़ी है। छात्रों का एक गुट कार के पास खड़ा है।
यह भी पढ़ें- यूट्यूब पर वीडियो देखकर फंसे कोस्टगार्ड अधिकारी, शेयर बाजार में मुनाफे के नाम पर 85 लाख गंवाए
करीब 11 सेकेंड के वीडियो में दिख रहा है कि बैग टांगे कई युवक कार में सवार चालक पर लात-घूंसे बरसा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।