हिस्ट्रीशीटर समेत तीन बदमाश मुठभेड़ में घायल; फेज वन, सेक्टर 24 और 58 थाना पुलिस की हुई मुठभेड़
नोएडा पुलिस ने शुक्रवार रात अलग-अलग मुठभेड़ों में तीन बदमाशों को घायल कर दिया जिनमें एक हिस्ट्रीशीटर भी शामिल था। पुलिस ने उनके कब्जे से हथियार कारतूस दो बाइक एक स्कूटी और दो मोबाइल फोन बरामद किए। पहली मुठभेड़ सेक्टर 14 में दूसरी सेक्टर 33 में और तीसरी सेक्टर 62 में हुई। घायल बदमाशों की पहचान दानिश निखिल उर्फ वीराना और अजय ईश्वर के रूप में हुई।

जागरण संवाददाता, नोएडा। हिस्ट्रीशीटर समेत तीन बदमाशों से नोएडा पुलिस की शुक्रवार रात को अलग-अलग जगह पर मुठभेड़ हो गई। भागने के दौरान तीन बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। तीनों बदमाशों का उपचार कराया गया। तीनों के पास से तीन तमंंचे, कारतूस, दो बाइक, एक स्कूटी, दो मोबाइल बरामद हुए।
फेज वन थाना पुलिस टीम शुक्रवार देर रात सेक्टर 14 में नाले के पास चेकिंग कर रही थी। बाइक सवार दो संदिग्ध को रूकने का इशारा किया, लेकिन वह पुलिस को देखकर भागने। कुछ दूरी पर जाकर दोनों ने खुद को घिरता हुआ पाया। बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी।
जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश पैर में गोली लगने से गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसका साथी मौके से भाग गया। घायल बदमाश की पहचान दिल्ली मयूर विहार फेज तीन के दानिश के रूप में हुई। वह हिस्ट्रीशीटर है और उस पर 25 हजार का इनाम है।
दूसरे मामले में, सेक्टर 24 थाना पुलिस की सेक्टर 33 में नाले के पास बाइक सवार बदमाश से मुठभेड़ हो गई। बदमाश ने सुमित्रा अस्पताल की ओर भागते हुए पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में बदमाश पैर में गाेली लगने से घायल हो गया।
उसकी पहचान दिल्ली कलंदर कालोनी के निखिल उर्फ वीराना उर्फ नितिन के रूप में हुई। तीसरे मामले में, सेक्टर 58 थाना पुलिस की सेक्टर 62 में स्कूटी सवार बदमाश से मुठभेड़ हो गई। घायल बदमाश की पहचान दिल्ली न्यू सीलमपुर के अजय ईश्वर के रूप में हुई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।