ग्रेटर नोएडा में नशे में दो पक्षों में मारपीट, हार्ट अटैक से ट्रक ड्राइवर की मौत; दूसरे पक्ष का युवक घायल
सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र में शराब पीने के बाद दो गुटों में झगड़ा हुआ जिसमें एक ट्रक ड्राइवर ने दूसरे युवक को चाकू मार दिया। बाद में अस्पताल में इलाज के दौरान हार्ट अटैक से ड्राइवर की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों गुटों पर मामला दर्ज कर तीन लोगों को हिरासत में लिया है। मृतक के परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र में सोमवार रात शराब पीने के बाद दो पक्षों में मारपीट हो गई। ट्रक चालक ने दूसरे पक्ष के युवक को चाकू मार कर गंभीर घायल कर दिया। मारपीट में ट्रक चालक भी घायल हो गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल में उपचार के दौरान ट्रक चालक की हार्ट अटैक से मौत हो गई। पुलिस ने दोनों पक्षों पर मामला दर्ज कर तीन लोगों को हिरासत में लिया है।
मूलरूप से बुलंदशहर के शिकारपुर थाना अंतर्गत बोहिच निवासी नेता सिंह 32 व भाई कमल सिंह सूरजपुर कस्बा में बराही मंदिर के पास मदरसा वाली गली में किराए के मकान में रहते हैं। इसी मकान में बुलंदशहर के ही ओलिना गांव निवासी राजकुमार, प्रेमपाल और गौरव
भी रहते हैं। सोमवार रात करीब 11 बजे दोनों पक्ष के लोगों ने शराब पी। किसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया। करीब एक घंटे तक कहासुनी के बाद मारपीट शुरू हो गई। नेता सिंह ने राजकुमार को चाकू मार कर गंभीर घायल कर दिया।
मारपीट में नेता सिंह भी घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को शारदा अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर हार्ट अटैक से नेता सिंह की मौत हो गई। जबकि राजकुमार की हालत गंभीर बनी है। राजकुमार के भाई गौरव की तहरीर पर पुलिस ने कमल सिंह व अज्ञात पर मामला दर्ज किया है।
मृतक युवक के स्वजन की तहरीर पर दूसरे पक्ष के राजकुमार, प्रेमपाल, गौरव व वकील अज्ञात पर मामला दर्ज किया गया है। मृतक के भाई का आरोप है कि पुलिस उसे व नेता सिंह को चौकी ले गई थी। इसी बीच भाई की हालत बिगड़ी।
डीसीपी शक्तिमोहन अवस्थी ने बताया कोतवाली पुलिस ने गौरव, प्रेमपाल और वकील को हिरासत में लिया है। नेता सिंह के शव का पोस्टमार्टम कराकर स्वजन को सौंप दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हार्टअटैक से मौत होने की पुष्टि हुई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।