बुझ गए दो घरों के चिराग, परिवार में कोहराम; पूरे गांव में पसरा मातम
नोएडा के एक्सप्रेसवे थाना क्षेत्र में यमुना नदी में नहाते समय दो युवक डूब गए। पहली घटना में फरीदाबाद निवासी पंकज याकूतपुर के पास नहाते समय डूबा। दूसरी घटना में छपरौली निवासी तुषार मंगरौली गांव के पास नदी में डूब गया। एनडीआरएफ ने तुषार का शव बरामद कर लिया है जबकि पंकज की तलाश जारी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जागरण संवाददाता, नोएडा। एक्सप्रेसवे थाना क्षेत्र में दाेस्तों के साथ यमुना नदी में नहाने आए दो युवक अलग-अलग स्थान पर नहाते हुए डूब गए। सूचना के बाद दौड़े अधिकारी और पुलिस ने एनडीआरएफ की मदद से एक का शव निकाल लिया।
स्वजनों को घटना की सूचना देकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। दूसरे की तलाश में टीम अभियान में जुटी है। हरियाणा में फरीदाबाद के भूपानी मोड़ पर रहने वाला पंकज 25 अगस्त को अपने दोस्तों के साथ याकूतपुर के पास यमुना नदी में मछली पकड़ने गया था।
मछली पकड़ने के बाद सभी नहाने लगे। इसी बीच वह नदी में गहरे स्थान पर पहुंचकर और पानी के तेज बहाव में उसका संतुलन बिगड़ने पर डूब गया। दोस्तों ने भी उसे बाहर निकालने के लिए तमाम कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हुए।
पुलिस का कहना है कि पंकज बदायूं के वजीरगंज थाना क्षेत्र में ग्राम बघौल का रहने वाला था। अगले दिन छपरौली में रहने वाला तुषार (19) भी दोस्तों के साथ मंगरौली गांव के पास डूब क्षेत्र में नहर के नहाने गया था।
नहाते समय वह दूसरे किनारे पर पहुंच गया। नदी में लौटते समय वह पानी की गहराई में जाने से डूब गया। दोस्त उसे डूबता देखकर तुरंत नदी में कूद पड़े, लेकिन बाहर नहीं निकाल पाए।
सूचना के बाद एक्सप्रेसवे थाने के अधिकारी व प्रभारी पुलिस बल के साथ दौड़ पड़े। एनडीआरएफ टीम ने यमुना नदी में तलाशी अभियान चलाकर तुषार के शव को निकाल लिया।
पुलिस ने उसके स्वजन को मौत की सूचना दी है। थाना प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि बृहस्पतिवार को यमुना में पंकज की तलाश के लिए अभियान शुरू होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।