ग्रेटर नोएडा में फोन स्नैचिंग गिरोह का पर्दाफाश, पुलिस के हत्थे चढ़ी महिला सदस्य
ग्रेटर नोएडा के बीटा दो कोतवाली पुलिस ने फोन छीनने और चोरी करने के मामलों में वांछित एक युवती को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान पुनिता के रूप में हुई है जो एक गिरोह की सदस्य है। पुलिस पहले ही गिरोह के सरगना विशाल उर्फ मोनू और तनिष्क को गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस अब रोबिन की तलाश कर रही है।

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा में बीटा दो कोतवाली पुलिस ने फोन स्नैचिंग व चोरी करने के मामले में वांछित चल रही आरोपी युवती को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान ऐच्छर गांव की पुनिता के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार, युवती शातिर अपराधी है। वह एक गिरोह की सदस्य है। गिरोह का सरगना विशाल उर्फ मोनू है। तनिष्क, रोबिन व पुनिता गिरोह के सक्रिय सदस्य है।
बीटा दो कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि सोमवार की रात को पुलिस विशाल उर्फ मोनू, तनिष्क को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से चोरी की मोटरसाइकल, छीने गए दो मोबाइल फोन व अवैध हथियार बरामद किया था।
बताया गया कि पुलिस की गोली लगने से विशाल उर्फ मोनू घायल हो गया था। पुलिस गिरोह में शामिल सदस्य रोबिन की तलाश कर रही है। पुलिस का दावा है कि फरार आरोपित जल्द पुलिस की गिरफ्त में होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।