Yamuna Authority Scheme: यमुना प्राधिकरण ले आया नई भूखंड योजना, अंतिम तारीख से पहले करें फटाफट आवदेन
Yamuna Authority Plots Scheme यमुना प्राधिकरण ने धार्मिक और सामाजिक संस्थाओं के लिए भूखंड योजना शुरू की है जिसमें नौ भूखंडों का आवंटन किया जाएगा। धार्मिक भवनों के लिए सेक्टर 18 20 22ए व 22डी में भूखंड मिलेंगे। वृद्धाश्रम अनाथालय और सामाजिक सांस्कृतिक केंद्र के लिए भी भूखंड आवंटित किए जाएंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 28 अगस्त है।

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा।Yamuna Authority Plots Scheme: यमुना प्राधिकरण ने धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं के लिए भूखंड योजना निकाली है। इसके तहत प्राधिकरण नौ भूखंडों का आवंटन करेगा। यह भूखंड एक हजार वर्गमीटर से लेकर आठ हजार वर्गमीटर आकार के हैं।
धार्मिक भवन के लिए पांच भूखंडों का आवंटन होगा। यह भूखंड सेक्टर 18, 20, 22 ए व 22 डी में हैं। इनका आकार एक हजार से लेकर 1500 वर्गमीटर तक है।
वृद्धाश्रम के लिए एक भूखंड, अनाथालय के लिए एक भूखंड व सामाजिक सांस्कृतिक केंद्र के लिए दो भूखंड आवंटित किए जाएंगे।
ये दोनों भूखंड आठ हजार वर्गमीटर के सेक्टर 17ए व 22 ई में हैं। ओएसडी शैलेंद्र भाटिया ने बताया कि योजना में 28 अगस्त तक आवेदन का मौका दिया गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।