ग्रेटर नोएडा में पुरानी रंजिश में युवक पर जानलेवा हमला, मोटरसाइकिल भी तोड़ी
ग्रेटर नोएडा के अमरपुर गांव में रंजिश के चलते मथन सिंह नामक एक युवक पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। आरोपियों ने लाठी-डंडों से उसकी पिटाई की और मोटरसाइकिल तोड़ दी। मथन ने जान से मारने की कोशिश और 40 हजार रुपये गिरने का भी आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। ईकोटेक वन थाना क्षेत्र के अमरपुर गांव में रंजिश के चलते एक युवक की पिटाई कर दी गई। उसकी मोटरसाइकिल तोड़ दी गई।
पीड़ित ने गांव के ही कुछ लोगों पर जान से मारने की कोशिश का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
मथन सिंह अपने परिवार के साथ अमरपुर गांव में रहते हैं। वह मोटरसाइकिल से कहीं जा रहे थे। अचानक मोटरसाइकिल का ईंधन खत्म हो गया। वह मोटरसाइकिल लेकर पैदल जाने लगे, तभी गांव के ही संजीव, शिवम, नागेंद्र पुत्रगण नीरज ने रंजिश के चलते उन पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया।
मथन के पैर में गंभीर चोटें आई हैं। मारपीट के दौरान आरोपियों ने उनकी मोटरसाइकिल भी तोड़ दी। पीड़ित ने यह भी आरोप लगाया है कि उनकी मोटरसाइकिल से 40 हजार रुपये गिर गए। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।