नोएडा के वृद्धाश्रम पर होगा एक्शन, जांच में सामने आई कई खामियां; बुजुर्ग के हाथ-पैर बांधकर दी थी यातनाएं
नोएडा के सेक्टर 55 स्थित आनंद निकेतन वृद्धाश्रम में बुजुर्ग को बंधक बनाकर यातनाएं देने के मामले में जांच कमेटी ने रिपोर्ट में कई खामियां पाई हैं। अधिकारियों ने वृद्धों के परिजनों के बयान भी दर्ज किए हैं। रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई होगी। जांच में 39 वृद्धों को लापरवाह स्टाफ के सहारे छोड़ने की बात सामने आई।
जागरण संवाददाता, नोएडा। सेक्टर-55 के आनंद निकेतन वृद्ध सेवा आश्रम में बुजुर्ग को बंधक बनाकर यातनाएं देने के मामले में जांच कमेटी ने तीन से चार पेज की रिपोर्ट तैयार की है। कमेटी को आश्रम में कई तरह की कमियां मिलीं हैं।
वहीं, अधिकारियों ने वृद्धों के स्वजन के रिकॉर्ड भी दर्ज किए हैं। जिला प्रोबेशन अधिकारी मनोज कुमार इस रिपोर्ट को बुधवार को शासन में उच्च अधिकारियों के पास भेजेंगे। वहां से उच्च अधिकारियों के स्तर से आश्रम के संचालन पर फैसला होगा।
सिटी मैजिस्ट्रेट विवेक कुमार भदौरिया ने बताया कि जांच कमेटी ने रिपोर्ट तैयार कर ली है। आश्रम में कुछ जगह पर कमियां मिली हैं। उसके अलावा रिपोर्ट में वृद्धजनों को मिलने वाली सुविधाएं व व्यवस्था की भी बात है। वहां रहने वाले वृद्धों के स्वजन के बयान भी रिपोर्ट भी दर्ज किए हैं।
बुजुर्ग को बंधक बनाने का वीडियो आया था सामने
पूरी रिपोर्ट को जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा शासन को भेजा जाएगा। वहां से जो भी दिशा-निर्देश मिलेंगे उसके आधार पर आगे कार्रवाई होगी। बता दें कि आश्रम में बुजुर्ग को बंधक बनाने का वीडियो प्रसारित होने पर राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा ने जांच की थी। इस बीच ये लापरवाही सामने आई कि 39 वृद्धों को घरेलू सहायिका और लापरवाह स्टाफ के सहारे छोड़ा गया था।
सदस्य अमरवीर सिंह और अन्य पदाधिकारियों ने अपना पक्ष रखकर खुद को पाक साफ होने का दावा किया। जिलाधिकारी के निर्देश पर शनिवार को सिटी मैजिस्ट्रेट विवेक कुमार भदौरिया, जिला समाज कल्याण अधिकारी सतीश कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी मनोज कुमार व वरिष्ठ सहायक सारांश श्रीवास्तव जांच करने पहुंचे थे।
अधिकारियों काे पहले तल के कमरों में वृद्धों के कपड़े और बेड शीट व अन्य सामान से बदबू आ रही थी। इस मामले में डीपीओ मनोज कुमार को काल की गई। एक-दो बार काल जाने के बाद उन्होंने फोन बंद कर दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।