Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोएडा में ओवरलोड वाहनों के खिलाफ परिवहन विभाग सख्त, 13 वाहन जब्त कर लाखों रुपये का जुर्माना

    Updated: Sat, 13 Sep 2025 09:36 AM (IST)

    नोएडा में परिवहन विभाग ने ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 13 वाहनों को जब्त किया और 8.80 लाख रुपये का जुर्माना वसूला। अधिकारियों का कहना है कि ओवरलोड वाहन दुर्घटनाओं का कारण बनते हैं और सड़कों को भी नुकसान पहुंचाते हैं। इस वित्तीय वर्ष में अब तक 3.28 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूला गया है और यह अभियान जारी रहेगा।

    Hero Image
    नोएडा में परिवहन विभाग ने ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 13 वाहनों को जब्त किया। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, नोएडा। परिवहन विभाग की टीम ओवरलोड वाहनों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई कर रही है। शुक्रवार को टीम ने कार्रवाई करते हुए 13 वाहनों का चालान और सीज किया। इनसे 8.80 लाख रुपये का जुर्माना भी वसूला गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओवरलोड वाहन शहर में गंभीर हादसों का कारण बन सकते हैं। एआरटीओ प्रवर्तन नंद कुमार, अभिषेक कनौजिया और डॉ. उदित नारायण पांडे ने यह कार्रवाई की। डॉ. उदित ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में 756 ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई कर 3.28 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूला गया है।

    ओवरलोड वाहन न केवल सड़क हादसों का कारण बनते हैं, बल्कि वाहन को नुकसान भी पहुंचाते हैं। इनसे सड़कों को नुकसान पहुंचता है। विभाग लगातार ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है। यह अभियान जारी रहेगा।