Noida Fire: पेंट बनाने की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, चार कर्मचारी झुलसे; कई वर्करों को बचाया गया
नोएडा के सेक्टर-8 स्थित एक पेंट कंपनी में आग लगने से 4-5 वर्कर झुलस गए। पेंट मिक्सिंग के दौरान बाल्टी में स्पार्क होने से आग लगी फिर बाल्टी ब्लास्ट हो गई। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है और उनकी हालत खतरे से बाहर है। पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर रही है। यह घटना थाना फेस-1 क्षेत्र के अंतर्गत हुई। इस खबर से जुड़ी ताज़ा अपडेट के लिए बने रहें।

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। थाना फेस-1 क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर-8 स्थित पेंट की कम्पनी में पेंट मिक्सिंग बाल्टी में स्पार्क होने के कारण आग लग गई थी, जिसे वर्करों द्वारा बाहर निकाला जा रहा था, तभी बाल्टी ब्लास्ट हो जाने की वजह से 4-5 वर्कर झुलस गए। सभी घायलों को अस्पताल भिजवाया गया है जिनकी हालत खतरे से बाहर है। आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
खबर अपडेट की जा रही है...
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।