ग्रेटर नोएडा पुलिस ने दबोचा 50 हजार का इनामी बदमाश, इन बड़ी कंपनियों के साथ कर रहा था बड़ा खेल
ग्रेटर नोएडा पुलिस ने 50 हजार के इनामी बदमाश इमरान तोतला को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि वह फर्जी आईडी पर सिम कार्ड लेकर ओटीपी कंबोडिया भेजता था जहां से डेटा हैक कर साइबर ठगी की जाती थी। वह भारतीयों को नौकरी का झांसा देकर भी ठगता था। पुलिस ने पहले भी इस मामले में कई गिरफ्तारियां की हैं।

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा में बिसरख कोतवाली पुलिस ने 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान बुलंदशहर के आपदा मोहल्ला खुर्जा नगर के इमरान तोतला के रूप में हुई है।
बताया गया कि आरोपी अपने साथियों के साथ मिलकर जियो, बीएसएनएल, एयरटेल आदि की सिम कार्ड फर्जी आईडी पर लेकर एक्टीवेट कर मोबाइल पर आए एसएमएस ओटीपी आदि सूचनाओं को फिजीऐप (चीन एप) के द्वारा वॉट्सऐप, ओटीपी आदि सूचनाओं को कंबोडिया देश में बैठे चीन के नागरिको को भेजते थे। जिसके उपरान्त वहां से भारत में प्रसिद्ध कंपनियों का पर्सनल डाटा हैक कर भारत में रहने वाले व्यक्तियों के साथ साइबर ठगी की जाती थी।
इसके अलावा गिराेह में शामिल सदस्य भारतीय व्यक्तियों को कंप्यूटर ऑपरेटर की नौकरी का झांसा देकर विदेश भेजने का झांसा देकर ठगी करते थे। आरोपित के खिलाफ बिसरख कोतवाली में मामला दर्ज हुआ था।
यह भी पढ़ें- ग्रेटर नोएडा में होगा किरायेदारों का सत्यापन, एक्शन मोड में आई जिले की पुलिस
इस मामले में पुलिस ने चीन के नागरिक सूयूमिंग एक नेपाली नागरिक अनिल थापा व भारतीय नागरिक विनोद उर्फ अगस्तय भाटी को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। आरोपित फरार चल रहा था। जिस पर पुलिस ने 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।