ग्रेटर नोएडा में सहेलियों से रुपया लेनदेन के विवाद के बाद छात्रा ने की आत्महत्या की कोशिश, वीडियो वायरल
ग्रेटर नोएडा के एक इंस्टीट्यूट में पैरा-मेडिकल की छात्रा ने तीसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या की कोशिश की जिसे अन्य छात्राओं ने बचा लिया। पुलिस जांच में पता चला कि छात्रा का कॉलेज की कुछ छात्राओं से पैसों के लेन-देन को लेकर विवाद था जिसके चलते वह अवसाद में थी। पुलिस ने छात्रा को उसके परिजनों को सौंप दिया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। नाॅलेज पार्क कोतवाली क्षेत्र स्थित एक इंस्टीट्यूट में एक पैरा-मेडिकल की छात्रा ने शिक्षण संस्थान की तीसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। घटना बृहस्पतिवार दोपहर एक बजे के करीब की है। समय रहते छात्राओं ने उसे पकड़ लिया। अन्यथा बड़ी अनहोनी घटित हो सकती थी। कैलाश इंस्टीट्यूट दिल्ली निवासी संदीप गोयल का है।
छात्रा को स्वजन को सौंप दिया
पुलिस जांच में सामने आया है कि छात्रा का अपने काॅलेज की कुछ छात्राओं से पैसों के लेन-देन को लेकर विवाद था। छात्रा पर पैसे देने का दबाव बनाया गया। जिससे छात्रा काफी परेशान थी। अवसाद में आकर उसने जीवन लीला समाप्त करने की सोची। वहीं, सूचना पर नाॅलेज पार्क कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंच गई। नाॅलेज पार्क कोतवाली प्रभारी सर्वेश चंद्र का कहना है कि छात्रा की काउंसलिंग करने के साथ ही पीड़ित स्वजन को सूचना दी गई। सूचना पर स्वजन भी कालेज पहुंच गए थे। इसके बाद छात्रा को स्वजन को सौंप दिया है।
वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित
घटना का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। वीडियो में छात्रा इंस्टीट्यूट की तीसरी मंजिल पर खिड़की खोलकर स्लैब पर चढ़े नजर आ रही है। वीडियो में छात्र नीचे खड़े होकर छात्रा को समझाने का प्रयास करते नजर आ रहे हैं। सूचना पर कालेज प्रबंधन में भी हड़कंप मच गया।
वीडियो जारी कर बताया पूरा मामला
प्रोफेसर संग कालेज का स्टाफ छात्रा को नीचे उतारने में जुट गया। एक चश्मदीद छात्र के मुताबिक कक्षा में मौजूद दो छात्राओं ने उसे समय रहते दबोच लिया। इसके बाद समझा-बुझाकर नीचे लाया गया। छात्रा का एक अन्य वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। जिसमें छात्रा ने कुछ छात्राओं से पैसे लेन-देन को लेकर अवसाद में आकर नीचे कूदने की कोशिश करने की बात कहीं है। छात्रा के पिता का कहना है कि छात्रा ने रुपयों के लेनदेन की बात उनसे छुपाई थी। उन्हें काॅलेज प्रबंधन से कोई शिकायत नहीं है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।