Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Noida Accident: डिवाइडर से टकराकर पलटी कार, प्रॉपर्टी डीलर की मौत; दो अन्य बाइक सवार घायल

    Updated: Mon, 08 Sep 2025 09:22 PM (IST)

    नोएडा के सेक्टर 39 थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार बलेनो कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई जिससे प्रॉपर्टी डीलर सतपाल अवाना की मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार की रफ्तार बहुत तेज थी। हादसे में दो बाइक सवार भी मामूली रूप से घायल हो गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

    Hero Image
    डिवाइडर से टकराकर पलटी कार, प्रॉपर्टी डीलर की मौत।

    जागरण संवाददाता, नोएडा। सेक्टर 39 थाना क्षेत्र स्थित छलैरा कट के पास रविवार को एक तेज रफ्तार बलेनो माडल कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में कार सवार प्रापर्टी डीलर के सिर, गर्दन समेत कई हिस्सों में चोट लगने से मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर स्वजन को शव सौंप दिया। हादसे के दौरान दो बाइक सवार चार लोग भी मामूली रूप से चोटिल हो गए। पुलिस ने मामले में शिकायत मिलने से इनकार किया है। मूल रूप से निठारी गांव के रहने वाले सतपाल अवाना सेक्टर 135 स्थित में परिवार संग रहते थे। वह प्रापर्टी डीलर का काम करते थे।

    रविवार को सतपाल कार से सेक्टर 37 से छलैरा की ओर जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार की रफ्तार तेज होने के कारण छलैरा कट के पास एकाएक डिवाइडर से टकराकर पलट गई। तेज आवाज सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। सत्यपाल को क्षतिग्रस्त कार से बाहर निकलाने का प्रयास करते हुए पुलिस को सूचना दी।

    पुलिस ने सतपाल को घायलावस्था में नजदीक के अस्पताल पहुंचाया। जहां पर चिकित्सकों ने सतपाल को मृत घोषित कर दिया। हादसे से पहले कार की चपेट में दो बाइक भी आईं थीं। गनीमत रही कि बाइक सवार चारों लोगाें को कोई गंभीर चोटे नहीं आईं।

    हादसे के दौरान लोगों के एकत्रित होने से मार्ग से यातायात भी धीमी गति से गुजरा। पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार को हटवाकर यातायात सामान्य कराया। उधर, स्वजन ने गमगीन माहौल में सोमवार को शव का अंतिम संस्कार कर दिया। एडीसीपी नोएडा सुमित कुमार शुक्ला ने बताया कि मामले में कोई शिकायत नहीं मिली है।

    यह भी पढ़ें- नोएडा में एक शादीशुदा महिला का जबरन मतांतरण कराया, वर्षों से पति से रह रही थी अलग; तीन गिरफ्तार