Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Greater Noida: ननिहाल जा रहे युवक की दो दोस्तों समेत मौत, इकलौते भाई की जान जाने से बहनों का रो-रोकर बुरा हाल

    Updated: Tue, 25 Jun 2024 11:44 PM (IST)

    दो दोस्त अपने तीसरे दोस्त के साथ ननिहाल जा रहे थे। इनमें से दो युवक डिलीवरी ब्वॉय का काम करते थे। एक युवक की मां की मौत कैंसर से हो गई थी। वह अपनी बहनों का का इकलौता भाई था। अब उसकी बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्वजन आनन-फानन घटनास्थल के लिए रवाना हो गए। रात में तीनों के शव गांव पहुंच गए।

    Hero Image
    ग्रेटर नोएडा में सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत।

    जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। अलीगढ़ के खैर क्षेत्र में सोमना के पास हुए सड़क हादसे में ग्रेटर नोएडा के तीन युवकों की दर्दनाक मौत से घोड़ी बछेड़ा गांव में मातम पसर गया है। तीनों युवक बाइक से सोमवार रात अलीगढ़ में सोमना के नजदीक दीवाला खेड़ा गांव के लिए रवाना हुए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंकित दीवाला खेड़ा गांव में अपनी ननिहाल गया था, साथ ही दोनों दोस्त विष्णु उर्फ लीले और मोहित को भी ले गया था। अंकित व मोहित डिलीवरी ब्वॉय का काम करते थे। उनकी मौत की खबर गांव पहुंचने पर परिवार में चीख पुकार मच गई। स्वजन आनन-फानन घटनास्थल के लिए रवाना हो गए। रात में तीनों के शव गांव पहुंच गए।

    इकलौते भाई की हुई मौत, मां की कैंसर से गई जान

    घोड़ी बछेड़ा गांव निवासी अंकित पांचाल के पिता राकेश पांचाल राज मिस्त्री का काम करते हैं। अंकित ने बारहवीं करने के बाद स्नातक में दाखिला लिया था। इसके साथ ही वह ग्रेटर नोएडा में डिलवरी ब्वॉय का काम भी करता था। अंकित की मां की पांच साल पहले कैंसर से मौत हो गई थी। वह पांच बहनों का इकलौता भाई था। उसकी मौत से बहनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

    मौसी के पास रहता था विष्णु

    विष्णु उर्फ लीले के मौसेरे भाई नीरज ने बताया कि विष्णु दादरी क्षेत्र के बिसहाड़ा गांव का रहने वाला था। मौसा की मौत के बाद वह मौसी के पास घोड़ी बछेड़ा गांव में रहने लगा था। उसके एक भाई व एक बहन है। मोहित मूलरूप से बुलंदशहर जिले के सिकंद्राबाद क्षेत्र में जोखाबाद गांव का रहने वाला था। मोहित भी ग्रेटर नोएडा में डिलवरी ब्वॉय का काम करता था।

    मोहित भी घोड़ी बछेड़ा गांव में किराये पर रह रहा था। एक ही गांव में रहने से तीनों में अच्छी दोस्ती थी। अंकित की अलीगढ़ जिले के खैर क्षेत्र में सोमना के नजदीक दीवाला खेड़ा में ननिहाल है। अंकित ने सोमवार को बाइक से ननिहाल जाने का कार्यक्रम बनाया। उसने साथ जाने के लिए मोहित व विष्णु को भी तैयार कर लिया।

    तीनों दोस्त सोमवार रात करीब आठ बजे दीवाला खेड़ा के लिए बाइक से रवाना हुए थे। हादसे में तीनों दोस्तों की मौत की सूचना मिलने पर गांव के लोग उनके घर एकत्र होने लगे। चीत्कार करते स्वजन को लोग ढांढस बंधाते रहे।