Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोएडा में 50 लाख की खैर की लकड़ी बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार, केले की सप्लाई में छुपाकर कर रहे थे तस्करी

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 05:15 PM (IST)

    नोएडा पुलिस ने फेज दो में केले और पत्तों के बीच ट्रक में छिपाई गई 50 लाख रुपये की खैर की लकड़ी बरामद की है। सरगना समेत दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार लकड़ी का वजन 55 क्विंटल है। पकड़े गए आरोपित अलीगढ़ और बिहार के रहने वाले हैं। खैर की लकड़ी का उपयोग पान मसाला धार्मिक अनुष्ठान और औषधि में किया जाता है।

    Hero Image
    करीब 50 लाख रुपये कीमत की 55 क्विंटल लकड़ी बरामद हुई।

    जागरण संवाददाता, नोएडा। फेज दो थाना और सीआरटी पुलिस टीम ने केले और पत्तों के बीच ट्रक में प्रतिबंधित खैर की लकड़ी (पान मसाला, धर्मिक अनुष्ठान व औषधि में प्रयोग) छिपाकर लाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस कार्रवाई में सरगना समेत दो तस्करों को फेज दो के ककराला टी प्वाइंट से दोनों को दबोचा। इनके पास से करीब 50 लाख रुपये कीमत की 55 क्विंटल लकड़ी बरामद हुई। इसकी आरोपितों की पहचान अलीगढ़ के नगरिया जाहर के रविन्द्र व बिहार मोतिहारी के थाना पिपरा के कांड गांव के ताज खान के रूप में हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें