UP Trade Show: यूपी इंटरनेशल ट्रेड शो को लेकर तैयारी तेज, सीएम योगी ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश
नोएडा में इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में होने वाले यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 का उद्घाटन प्रधानमंत्री मोदी कर सकते हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को तैयारियों के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने आरडब्ल्यूए और एओए सदस्यों के साथ बैठक करके उनसे ट्रेड शो में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया ताकि प्रदेश की संस्कृति और उद्यमशीलता को बढ़ावा मिल सके।

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। नॉलेज पार्क स्थित इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में आयोजित होने वाले चार दिवसीय इंटरनेशल ट्रेड शो-2025 के तीसरे संस्करण का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर सकते हैं।
यह बात उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार की शाम को जिले के अफसरों के साथ की समीक्षा बैठक में कही। सभी तैयारी उसी स्तर की जानी चाहिए। सीएम ने विदेशी खरीदारों के लिए भी विशेष इंतजाम करने के निर्देश दिए। किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
सीएम की बैठक के बाद जिलाधिकारी ने भी अफसरों को निर्देश पर तत्काल काम करने को कहा है। इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में 25 से 29 सितंबर के बीच यूपीइटीएस के तीसरे संस्करण का आयोजन होगा। जिला प्रशासन और प्राधिकरण तैयारियों में जुटा है। शासन स्तर से लगातार तैयारियों का जायजा लिया जा रहा है।
इसी के तहत सोमवार देर शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिले के अफसरों के साथ बैठक की। आनलाइन बैठक में प्रशासन, पुलिस, इंडिया एक्सपो मार्ट लिमिटेड (आईईएमएल) और फेडरेशन आफ इंडियन एक्सपोर्ट आर्गेनाइजेशंस (फियो) के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
फियो के पदाधिकारियों ने बताया कि सीएम ने कहा है कि प्रधानमंत्री उद्घाटन करेंगे। हालांकि अभी आधिकारिक तौर पर कार्यक्रम नहीं आया है। ऐसे में आयोजन को लेकर किसी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाए। प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए प्रदर्शकों, विदेशी खरीदारों और मेहमानों को अच्छी सुविधा दी जाएगी।
सभी विभाग समन्वय से काम करें। बुनियादी ढांचे, सुरक्षा, लाजिस्टिक्स और सुविधाजनक व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए है। प्रदर्शनी में बड़ी संख्या में अंतरराष्ट्रीय खरीदार शामिल होंगे। वैश्विक व्यापार और निवेश को और मजबूत किया जाएगा। एमएसएमई उद्योगों की भी अहम भूमिका होगी। सीएम के निर्देश के बाद अधिकारी तैयारियों में जुटे हुए हैं।
आरडब्ल्यूए और एओए पदाधिकारियों के साथ हुई बैठक
जिलाधिकारी ने मंगलवार को यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो-2025 को लेकर आरडब्ल्यूए व एओए पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान डीएम ने आरडब्ल्यूए व एओए पदाधिकारियों से संवाद करते हुए उनका इस भव्य आयोजन में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा।
यह ट्रेड शो प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, औद्योगिक प्रगति तथा उद्यमशीलता का अंतरराष्ट्रीय मंच होगा। उन्होंने बताया कि इस मेगा इवेंट में देश-विदेश के प्रमुख उद्यमी, निवेशक, निर्यातक तथा क्रेता- विक्रेता शामिल होंगे। बैठक में जिलाधिकारी ने आरडब्ल्यूए व एओए पदाधिकारियों से कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्रों के निवासियों को इस ट्रेड शो में भाग लेने हेतु प्रेरित करें।
यह आयोजन प्रदेश की गौरवशाली पहचान को सुदृढ़ करेगा और वोकल फार लोकल की दिशा में भी एक अहम कदम सिद्ध होगा। आयोजन के दौरान आगंतुकों की सुविधाओं, यातायात प्रबंधन, पार्किंग व्यवस्था, स्वच्छता एवं सुरक्षा जैसे पहलुओं पर भी विशेष ध्यान दिए जाने की जानकारी दी। बैठक में अपर जिला अधिकारी मंगलेश दुबे, इंडिया एक्सपो मार्ट के वरिष्ठ अधिकारी, आरडब्ल्यूए, एओए पदाधिकारी आदि मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।