Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Noida: चार वर्ष पहले शादी, अब दहेज के लिए पत्नी को मार डाला; हरनंदी में फेंका शव तीन दिन बाद मिला

    Updated: Sun, 18 Feb 2024 09:50 PM (IST)

    कोतवाली सेक्टर-63 क्षेत्र के गांव बहलोलपुर में महिला की दहेज के लिए हत्या कर शव को हरनंदी में फेंक दिया। तीन दिन बाद शव को इकोटेक-तीन कोतवाली क्षेत्र से बरामद कर लिया। हत्या का आरोप महिला के पति और उसके जेठ पर है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मृतका के पिता की शिकायत पर दोनों भाईयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

    Hero Image
    नोएडा में दहेज के लिए महिला की हत्या।

    जागरण संवाददाता, नोएडा। कोतवाली सेक्टर-63 क्षेत्र के गांव बहलोलपुर में महिला की दहेज के लिए हत्या कर शव को हरनंदी में फेंक दिया। तीन दिन बाद शव को इकोटेक-तीन कोतवाली क्षेत्र से बरामद कर लिया। हत्या का आरोप महिला के पति और उसके जेठ पर है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मृतका के पिता की शिकायत पर दोनों भाईयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप ने बताया कि जिला अलीगढ़ के गांव कोठी नगला के अजीत अपनी पत्नी कविता और डेढ़ वर्ष के पुत्र के साथ कोतवाली क्षेत्र के गांव बहलोलपुर में रहता है। वह सेक्टर-63 क्षेत्र स्थित एक सिलाई की कंपनी में सुपरवाइजर है।

    18 फरवरी को बदायूं के मिहीलाल ने सूचना दी कि उनकी बेटी कविता 14 फरवरी से गायब है। उन्हें संदेह है कि दहेज के लिए उसके पति अजीत ने उसकी हत्या कर शव को कहीं फेंक दिया है। सूचना के आधार पर पता चला कि 17 फरवरी को इकोटेक-तीन कोतवाली क्षेत्र स्थित हरनंदी में एक महिला का शव बरामद हुआ था।

    पुलिस ने शव की शिनाख्त कराई तो मिहीलाल और उसके परिवार के लोगों ने शव की शिनाख्त कविता के रूप में की। इसके बाद पुलिस ने अजीत को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पता चला कि उसने 14 फरवरी की रात कविता ने आत्महत्या कर ली थी। जिसके बाद वह डर गया था।

    उसने पड़ोस में ही रहने वाले बड़े भाई राजा बाबू को बुलाया। इसके बाद अजीत ने बाइक चलाई और शव को बीच में रखा। बाइक के पीछे राजाब बाबू शव को पकड़कर बैठ गया। दोनों मिलकर कविता के शव को बिसरख कोतवाली क्षेत्र में चार मूर्ति के पास हरनंदी में फेंक आए और घर आकर सो गए। 

    एक दिन बाद ससुराल में दी सूचना

    15 फरवरी को अजीत ने ससुराल में फोन करके बताया कि कविता नाराज होकर कहीं चली गई है। उसने यह भी पूछा कि वह बदायूं तो नहीं पहुंची है, जबकि डेढ़ वर्ष का बेटा अजीत के पास ही है।

    कविता को खोजते हुए नोएडा पहुंचे मायके पक्ष के लोग अजीत के घर अलीगढ़ पहुंच गए। वहां अजीत के स्वजन को पूरी जानकारी दी। इसके बाद भी अजीत और उसके भाई राजा बाबू ने किसी को कुछ भी नहीं बताया। अजीत ने ऐसे व्यवहार किया कि उसने कुछ नहीं किया है।

    कोतवाली प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि फिलहाल अजीत और उसके भाई राजा बाबू के खिलाफ दहेज हत्या और साक्ष्य मिटाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चलेगा कि कविता ने आत्महत्या की थी या उसकी हत्या की गई थी। उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।