यमुना प्राधिकरण इसी महीने लाएगा औद्योगिक भूखंड की योजना, पतंजलि और वीवो को आवंटित जमीन के है पास; पढ़ें डिटेल्स
यमुना प्राधिकरण चालू वित्त वर्ष की पहली औद्योगिक भूखंड योजना निकालने की तैयारी कर रहा है। सेक्टर 24 में बड़े औद्योगिक भूखंड की योजना निकाली जाएगी। इसके अलावा पूर्व में विकसित औद्योगिक सेक्टरों में आठ हजार वर्गमीटर के कम आकार के भूखंडों की योजना निकलेगी। सेक्टर 24 में दस हजार वर्गमीटर के बीस भूखंड हैं। यह वीवो और पतंजलि को फूड पार्क के लिए आवंटित भूखंड के नजदीक हैं।

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। औद्योगिक भूखंड आवंटन नीति व मूल्यांकन मानक तय होने के बाद यमुना प्राधिकरण चालू वित्त वर्ष की पहली औद्योगिक भूखंड योजना निकालने की तैयारी कर रहा है। सेक्टर 24 में बड़े औद्योगिक भूखंड की योजना निकाली जाएगी। इसके अलावा पूर्व में विकसित औद्योगिक सेक्टरों में आठ हजार वर्गमीटर के कम आकार के भूखंडों की योजना निकाली जाएगी।
यमुना प्राधिकरण पिछले वित्त वर्ष में औद्योगिक भूखंडों के आवंटन के लिए कोई योजना नहीं निकाल सका। भूखंड आवंटन नीति एवं मूल्यांकन मानक तय न हो पाने के कारण योजना को लेकर प्राधिकरण पूरे साल पसोपेश में रहा। वित्त वर्ष समाप्त होने से पहले मार्च में हुई 83 वीं व 84 वीं बोर्ड बैठक में आवंटन नीति व मूल्यांकन मानक तय होने के बाद प्राधिकरण नए वित्त वर्ष में पहली औद्योगिक भूखंड योजना निकालने जा रहा है।
वीवो और पतंजलि को फूड पार्क के लिए आवंटित भूखंड के नजदीक
सेक्टर 24 में दस हजार वर्गमीटर के बीस भूखंड हैं। यह भूखंड वीवो और पतंजलि को फूड पार्क के लिए आवंटित भूखंड के नजदीक हैं। इन भूखंडों को योजना में शामिल किया जाएगा। आठ हजार वर्गमीटर से बड़े होने के कारण इन भूखंडों का आवंटन मूल्यांकन मानक व साक्षात्कार के आधार पर होगा।
अधिकतम बोली लगानेवाले को भूखंड का आवंटन
वहीं पूर्व में विकसित औद्योगिक सेक्टर 28, 29, 32, 33 आदि में आठ हजार वर्गमीटर के छोटे भूखंडों का आवंटन किया जाएगा। इन भूखंडों के लिए नीलामी प्रक्रिया लागू होगी। यानि अधिकतम बोली लगाने वाले को भूखंड का आवंटन किया जाएगा।
प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. अरुणवीर सिंह का कहना है कि योजना के लिए भूखंडों की संख्या को अंतिम रूप दिया जा रहा है। अप्रैल में ही भूखंड योजना लांच कर दी जाएगी।
यह भी पढ़ें- नोएडा में पहले बेटी को गाटर से लटकाया, फिर महिला ने दो बच्चों के साथ की आत्महत्या

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।