नोएडा के बिलासपुर में खुलेगा ड्राइविंग टेस्टिंग सेंटर, यूपी परिवहन विभाग से मिली मान्यता; हजारों लोगों को मिलेगा लाभ
उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग ने बिलासपुर में एक नया ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्टिंग सेंटर (एडीटीसी) खोलने की मंजूरी दे दी है, जिसका संचालन एक निजी कंपनी करेगी। इस सेंटर के खुलने से बिलासपुर और आसपास के क्षेत्रों के हजारों निवासियों को ड्राइविंग टेस्ट के लिए लंबी दूरी तय करने से राहत मिलेगी। जेवर में प्रस्तावित सेंटर के लिए कंपनी के समर्पण के बाद प्रक्रिया पुनः शुरू होगी।

जागरण संवाददाता, नोएडा। बिलासपुर में जल्द ही नया एडीटीसी (ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्टिंग सेंटर) खुलने जा रहा है। यूपी परिवहन विभाग की ओर से इसकी मान्यता मिल चुकी है। निजी कंपनी इस सेंटर का संचालन करेंगी। सेंटर खुलने के बाद स्थानीय निवासियों समेत आसपास के क्षेत्र के हजारों लोगों को ड्राइविंग टेस्ट के लिए लंबी दूरी नहीं करनी पडेगी। जेवर में खुलने वाले सेंटर की पूरी प्रक्रिया होने के बाद कंपनी ने समर्पण कर दिया है। इसकी प्रक्रिया फिर से शुरू होगी।
वर्तमान में गौतमबुद्धनगर में दो एडीटीसी सेंटर दादरी तहसील क्षेत्र में संचालित हो रहे हैं। यह रोड बिसाहड़ा सेंटर महिउद्दीनपुर दादरी में हैं। नोएडा समेत ग्रेटर नोएडा वेस्ट और अन्य क्षेत्र के लोगों को ड्राइविंग टेस्ट के लिए लंबी दूरी तय कर जाना पड़ता है। बिलासपुर क्षेत्र के लोगों को भी इसी तरह लंबी दूरी तय करनी पड़ती है। इस समस्या से हजारों की आबादी को बिलासपुर में सेंटर खुलने से राहत मिलेगी।
जेवर में कंपनी ने किया समर्पण
जेवर में खुलने वाले एडीटीसी सेंटर की पूरी प्रकिया होने के बाद संचालन की जिम्मेदारी लेने वाली कंपनी ने समर्पण कर दिया है। यह सेंटर शुरू नहीं हो सका है। नए सिरे से इसकी प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
तकनीक से लैस होंगे सेंटर
बिलासपुर में खुलने वाला एडीटीसी सेंटर आधुनिक तकनीक से लैस होगा। यहां पर दोपहिया, चार पहिया और भारी वाहनों के लिए अलग-अलग ट्रैक बनाए जा रहे हैं। सेंसर बेस्ड कैमरा मानिटरिंग सिस्टम लगाया जाएगा। लाइसेंस के लिए टेस्ट देने वालों का इस माध्यम से सटीक मूल्यांकन किया जाएगा।
सेक्टर-10 में प्रस्ताव हुआ था निरस्त
नोएडा में रहने वालों को ड्राइविंग टेस्ट देने के लिए 30 किमी दूर जाना पड़ता है। सेक्टर-10 में एडीटीसी सेंटर खोलने के लिए निजी कंपनी की ओर से प्रस्ताव भेजा गया था। विभाग की ओर से अनियमितताओं के चलते प्रस्ताव को मंजूरी नहीं मिल सकी। नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट क्षेत्र में रहने वाली लाखों की आबादी को अपने क्षेत्र में एडीटीसी सेंटर की दरकार है।
बिलासपुर में एडीटीसी सेंटर को मंजूरी मिल चुकी है। जेवर में सेंटर का संचालन करने वाली कंपनी ने निजी कारणों से समर्पण कर दिया है। नोएडा में सेंटर के लिए निजी कंपनियां मानकों के अनुरूप आवेदन करतीं हैं तो शासन की ओर से मंजूरी मिल सकती है।
-डॉ. सियाराम वर्मा, संभागीय परिवहन अधिकारी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।