नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट परियोजना में अवैध कब्जों पर सख्ती, जेवर-रबूपुरा में 112 के खिलाफ एफआईआर
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट परियोजना के जेवर और रबूपुरा क्षेत्र में अवैध कब्जों के खिलाफ प्रशासन ने सख्ती दिखाई है। 112 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। यह कार्रवाई एयरपोर्ट के आसपास की जमीनों पर अवैध निर्माण हटाने के लिए की गई है, जिससे निर्माण कार्य सुचारू रूप से चल सके। प्रशासन ने भविष्य में भी सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है।

प्रतीकात्मक तस्वीर।
जागरण संवाददाता, जेवर। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के दूसरे चरण के लिए अधिग्रहित जेवर के छह गांवों में 1181.27 हेक्टेयर जमीन पर अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ जेवर व रबूपुरा कोतवाली में मुकदमे दर्ज किए गए हैं। पुलिस ने जेवर के रन्हेरा और रबूपुरा के नगला हुकुम सिंह के 112 अवैध निर्माण करने वाले के खिलाफ सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण सहित बीएनएस की उचित धाराओं में मुकदमे पंजीकृत किए हैं।
कोई अवैध निर्माण न कर सके
क्षेत्रीय लेखपालों की जांच के बाद शिकायत का संज्ञान लेते हुए उपजिलाधिकारी जेवर ने ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस व प्रशासन की टीमों को तुरंत निर्माण कार्य बंद कराने के आदेश दिए थे। पुलिस मुकदमे पंजीकृत करने के बाद ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी कर रही है, जिसके बाद आगे कोई अवैध निर्माण न कर सके।
छह गांव की 1181.273 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण
एयरपोर्ट के स्टेज दो के फेज एक में जेवर के रन्हेरा, कुरैब, करौली बांगर, दयानतपुर, वीरमपुर व मुढरह सहित छह गांव की 1181.273 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया गया है। अधिग्रहण के बाद ज्यादातर किसानों के बैंक खातों में प्रतिकर की धनराशि भेज दी गई है। इसी चरण में करौली बांगर, रन्हेरा, कुरैब गांव का विस्थापन होना है।
प्लाॅट के लालच में अवैध निर्माण
इन गांव के कुछ किसानों के मकानों का सर्वे और मूल्यांकन होने के बाद उनका भी प्रतिकर किसानों को दिया जा रहा है। लेकिन कुछ किसान प्रतिकर की धनराशि से गांव में दूसरी जगह दोबारा से मकानों का दो गुना मुआवजा और विस्थापन टाउनशिप में प्लाॅट के लालच में अवैध निर्माण कर रहे हैं। इसकी वजह से एयरपोर्ट परियोजना लागत राशि बढ़ने का खतरा मंडरा रहा है। साथ ही, सरकार शासन-प्रशासन की छवि भी धूमिल हो रही है।
लोगों को चिन्हित कर नोटिस जारी किए
अवैध निर्माण को दोबारा से प्रतिकर देने से राज्य सरकार को बहुत बड़ी वित्तीय क्षति भी झेलनी पड़ेगी। तहसील प्रशासन ने सर्वे करा ऐसे लोगों को चिन्हित कर नोटिस जारी किए लेकिन अवैध निर्माण नहीं रुका। इसके बाद क्षेत्रीय लेखपालों की शिकायत पर उपजिलाधिकारी जेवर अभय कुमार सिंह ने जेवर व रबूपुरा कोतवाली पुलिस को 14 अक्टूबर को शिकायत भेजी थीं। रबूपुरा पुलिस ने नगला हुकुम सिंह के 90 और जेवर पुलिस ने रन्हेरा के 22 लोगों के खिलाफ मुकदमे पंजीकृत किए हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।