Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Noida Crime: दोस्तों ने किया 4 दिन से लापता मनीष का कत्ल, फिर नहर में फेंकी डेड बॉडी 

    Updated: Thu, 04 Dec 2025 12:58 PM (IST)

    नोएडा में चार दिन से लापता मनीष नामक युवक की उसके दोस्तों ने हत्या कर दी। पुलिस ने खुलासा किया कि आरोपियों ने शव को नहर में फेंका था। विवाद के चलते हत ...और पढ़ें

    Hero Image

    मनीष की फाइल फोटो।

    संवाद सहयोगी, ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र के अस्तौली गांव के रहने वाले दो दोस्त व पतलाखेड़ा गांव का रहने वाला तीसरा दोस्त शनिवार से लापता हुए थे, जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई थी। पूछताछ के लिए पुलिस कई लोगों को हिरासत में ले चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुधवार को दो लापता दोस्तों को भी पुलिस ने तलाश लिया और सख्ती से पूछताछ की। पुलिस को पूछताछ में दोनों दोस्तों ने तीसरे दोस्त की हत्या की बात स्वीकारी है, जिसके शव को खेरली नहर में फेंका जाना बताया गया है। बृहस्पतिवार को पुलिस एसडीआरएफ की टीम के साथ नहर में शव की तलाश करेगी।

    अस्तौली गांव के रहने वाले नारायण सिंह ने सोमवार को पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उनका बेटा मनीष अपने गांव निवासी एक दोस्त और पतलाखेड़ा निवासी अन्य दोस्त के साथ पिछले शनिवार की सुबह घर से कार लेकर गया था, जो लौटा नहीं। सभी संभावित स्थानों पर उसकी तलाश करने के बावजूद भी सुराग नहीं लग सका।

    पीड़ित स्वजन ने अनहोनी की आशंका व्यक्त करते हुए उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। इसके बाद से ही पुलिस की दो टीमें मामले की जांच करते हुए तीनों लोगों की तलाश में जुटी हुई थी। बुधवार को पुलिस ने दो दोस्तों हिरासत में ले लिया और सख्ती से पूछताछ की गई।

    बताया जाता है कि दोनों आरोपित दोस्तों ने मनीष की हत्या की बात करते हुए शव को खेरली नहर में फेंकने की बात स्वीकार की है। कोतवाली प्रभारी मुनेंद्र सिंह का कहना है कि मनीष की हत्या कर शव को खेरली नहर में फेंके जाने की आशंका के चलते शव को तलाशा जाएगा।