Noida Fire: नोएडा की सोसायटी में लगी भीषण आग, चारों ओर फैला धुएं का गुबार
नोएडा के सेक्टर 107 स्थित ग्रेट वैल्यू एकानम सोसायटी में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट से लगी होगी। दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, पर सोसायटी को नुकसान हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, नोएडा। सेक्टर 107 स्थित ग्रेट वैल्यू एकानम सोसायटी परिसर के बाहरी हिस्से में बने सेल्स कार्यालय में शनिवार दोपहर करीब 12 बजे बिजली शार्ट सर्किट से आग लग गई। कार्यालय में रखे सामान के चलते आग फैलती चली गई। शुरुआत में रखरखाव टीम ने आग बुझाने का प्रयास किया, पर विफल रहने पर अग्निशमन विभाग को सूचना दी।
सूचना पर पहुंची अग्निशमन टीम तीन गाड़ियों की मदद से करीब आधे घंटे में आग पर काबू पाया। सोसायटी के बाहरी हिस्से में टिन शेड डालकर बने सेल्स कार्यालय में शनिवार सुबह स्टाफ काम कर रहा था। इसी बीच दोपहर करीब 12 बजे एक स्टाफ को धुआं निकलता हुआ दिखा। उसने शोर मचाया, जिस पर आसपास काम कर रहे कर्मी भी जुट गए।
देखते ही देखते कार्यालय में आग फैलती चली गई। स्टाफ ने पाइप से पानी डालकर आग पर आग बुझाने का प्रयास किया व अग्निशमन टीम को सूचना दी। करीब 10-12 मिनट में टीम मौके पर पहुंची।
इस मामले में मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि टीम ने हौज लाइन फैलाकर पानी की बौछार की। आग के प्रभाव कम होने पर टीम सेल्स कार्यालय में अंदर घुसी। करीब साढ़े 12 बजे आग को पूरी तरह काबू पाया गया। आग से कार्यालय में रखा सामान जल गया। आग से कोई जनहानि नहीं हुई है।
काफी दूर तक दिखा धुआं
आग लगने पर धुएं का गुबार आसमान काफी दूर तक दिखा। काफी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। आसपास की हाइराइज सोसायटी के लोगों ने वीडियो बनाए। आग लगने के वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हुए। आसमान में धुएं का गुबार व निकलती आग की लपटें देखकर बड़ी आग की संभावना जताई गई थी।
नोएडा की सोसायटी में लगी आग
— Abhishek Tiwari (@abhishe_tiwary) October 11, 2025
चारों ओर फैला धुएं का गुबार#Noidafire pic.twitter.com/od6VrkcFkA
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।