Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोएडा के स्कूल में बच्चों का काम करते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, अभिभावक में रोष

    Updated: Mon, 24 Nov 2025 03:05 PM (IST)

    ग्रेटर नोएडा के जुनपत प्राथमिक विद्यालय में बच्चों से ईंटें ढोने का वीडियो वायरल हो गया है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि चपरासी का काम बच्चों से कराया ...और पढ़ें

    Hero Image

    स्कूल में बच्चे ईंट ढो रहे। फोटो सौजन्य- वीडियो ग्रैब

    जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। जुनपत प्राथमिक विद्यालय में बच्चों के काम करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। प्रसारित वीडियो में दिखाई दे रहा है कि बच्चे ईंट ढो रहे हैं।

    स्थानीय लोगों का आरोप है कि विद्यालय में एक चपरासी वर्षों से नियुक्त होने के बावजूद, उसका कार्य बच्चों से कराया जा रहा है। इससे बच्चों का न केवल शैक्षिक नुकसान हो रहा है, बल्कि उनका शोषण भी हो रहा है, जो बाल संरक्षण कानूनों और शिक्षा के अधिकार कानून का उल्लंघन है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वीडियो वायरल होने के बाद अभिभावकों ने विद्यालय प्रशासन, प्रिंसिपल पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। वहीं, बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पवांर का कहना है कि मामले की जानकारी हुई है। मामले की जांच के लिए जांच समिति का गठन कर दिया गया है। जो भी रिपोर्ट आएगी उस पर आवश्यक कारवाई की जाएगी।