Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यमुना प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में आज कई अहम फैसले, ओटीएस और फ्लैट खरीदारों पर होगी चर्चा

    Updated: Fri, 07 Nov 2025 12:49 AM (IST)

    यमुना प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में आज ओटीएस योजना और फ्लैट खरीदारों से जुड़े मुद्दों पर अहम चर्चा होगी। बैठक में विकास कार्यों और प्राधिकरण से जुड़े अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर भी निर्णय लिए जाएंगे, जिससे आवंटियों और खरीदारों को राहत मिलने की संभावना है।

    Hero Image

    प्रतीकात्मक तस्वीर।

    जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। यमुना प्राधिकरण के बकायेदारों का शुक्रवार को बड़ी राहत मिल सकती है। यीडा की प्रस्तावित बोर्ड बैठक में एक मुश्त समाधान योजना पर बोर्ड की स्वीकृति मिल सकती है।

    इससे बकायेदार आवंटियों को दंडात्मक ब्याज से छूट मिलने का रास्ता साफ हो जाएगा। इसके अलावा अमिताभ कांत समिति की सिफारिशों का लाभ ले चुके बिल्डर परियोजना में फ्लैट खरीदारों को कब्जा व रजिस्ट्री की समीक्षा भी होगी। खरीदारों काे फ्लैट मिलने में और तेजी आ सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चेयरमैन आलोक कुमार की अध्यक्षता में दोपहर तीन बजे से यीडा कार्यालय में बोर्ड बैठक होगी। इसमेंं ओटीएस, बिल्डर परियोजनाओं के प्रस्ताव के अलावा हेरिटेज सिटी परियोजना में संशोधन का प्रस्ताव, न्यू आगरा के मास्टर प्लान को स्वीकृति मिलने की संभावना है।

    औद्योगिक भूखंड योजना, नए सेक्टरों के विकास के लिए जमीन क्रय के प्रस्ताव भी बोर्ड की स्वीकृति के लिए रखे जाएंगे। बफर जाेन के बाद औद्योगिक व अन्य गतिविधियों के लिए के उपयोग की अनुमति की प्रक्रिया तय की जा सकती है।

    इसके अतिरिक्त यीडा क्षेत्र में विकास परियोजनाओं, राजस्व की प्राप्ति एवं व्यय आदि की जानकारी भी बोर्ड के सदस्यों को दी जाएगी। बोर्ड बैठक को लेकर विभागीय अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को प्रस्तावों को अंतिम रूप दिया।

    यह भी पढ़ें- यमुना प्राधिकरण की बोर्ड बैठक के लिए एजेंडा तैयार, यीडा के केंद्रीय कार्यालय के निर्माण पर लगेगी मुहर