शादी का झांसा देकर युवती से सालभर बनाए शारीरिक संबंध, विरोध करने पर जहर पिलाने का किया प्रयास
पूरनपुर में एक युवक पर शादी का झांसा देकर एक युवती से एक साल तक शारीरिक संबंध बनाने का आरोप है। युवती के विरोध करने पर युवक और उसके परिवार ने उस पर हमला किया और उसे जहर देने का प्रयास किया। युवती ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

संवाद सहयोगी, पूरनपुर। युवक ने शादी का झांसा देकर युवती से एक साल तक शारीरिक संबंध बनाए। बाद में शादी करने से साफ मना कर दिया। युवती के विरोध करने पर अपने स्वजन के साथ हमलावर होकर जहर खिलाने का प्रयास किया। युवती ने पुलिस को तहरीर दी है।
नगर से सटे देहात क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने पुलिस को बताया कि उसका तीन साल से पड़ोस के युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा है। युवक एक साल से उसके साथ शारीरिक संबंध बना रहा है। एक माह पहले उसने युवक से शादी करने को कहा तो वह टालमटोल करने लगा।
31 अगस्त को युवक ने उसे मिलने के लिए बुलाया। वह अपने घर ले गया। आरोप है कि उसने गाली गलौज की। शादी करने से साफ मना कर दिया। युवक के साथ ही उसके स्वजन ने भी हमलावर हो गए। युवक की बहन ने जहर खिलाने का प्रयास किया।
शोर सुनकर जुटे पड़ोसी
शोर शराबा पर आस पड़ोस के लोग एकत्र हो गए। इस पर आरोपित भागने लगे। युवती ने बताया कि युवक की बहन ने ही उससे मुलाकात कराते हुए बात कराई थी। कई बार उसने भाई के जहर खाकर जान देने की बात कहते हुए उससे संबंध बनवाए। उधर पुलिस ने बताया कि तहरीर मिली है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।