Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युवती को जबरन ले जाने के मामले में केस दर्ज, शिकायत करने पर की थी मारपीट

    Updated: Sat, 30 Aug 2025 09:57 PM (IST)

    पीलीभीत में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी बेटी को जबरन उठा लिया गया। एक अन्य घटना में समझौता कराने गए युवक से मारपीट की गई। सुनगढ़ी क्षेत्र से एक किशोरी लापता हो गई जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। पुलिस सभी मामलों में जांच कर रही है।

    Hero Image
    युवती को जबरन ले जाने के मामले में केस दर्ज। जागरण

    जागरण संवाददाता, पीलीभीत। सदर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के निवासी ग्रामीण ने सदर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमे कहा गया कि 26 अगस्त की रात डेढ़ बजे गांव का ही नदीम अहमद अपने भाई वसीम अहमद, फहीम अहमद और पिता रहीस अहमद सहित अन्य लोगों की मदद से उसकी पुत्री को घर से ले गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब वह आरोपियों के घर पर शिकायत करने गया तो आरोपियों ने गाली गलौच करते हुए मारपीट की। जान से मारने की धमकी दी गई। कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह ने बताया कि युवती की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं।

    समझौता कराने गए युवक को पीटा

    थाना क्षेत्र के ग्राम पंडरी निवासी रूपकिशोर ने थाना न्यूरिया में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमे कहा गया कि उसके गांव के राकेश कुमार व अजय कुमार का बंटवारा को लेकर घर में विवाद चल रहा था।

    25 अगस्त को शाम सात बजे इसी बात को लेकर उक्त दोनों भाईयों के बीच विवाद हो गया। जिस पर वह समझौता कराने के लिए गया। वहां पर अजय कुमार उसकी पत्नी गायत्री देवी,खेमकरन व विनोद कुमार ने उसके साथ गाली गलौच करते हुए मारपीट की। आरोपितों ने जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने घायलों का मेडीकल कराकर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

    किशोरी लापता होने के मामले में रिपोर्ट दर्ज

    थाना सुनगढ़ी क्षेत्र की एक कॉलोनी के निवासी युवक ने सुनगढ़ी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमे कहा गया कि उसकी 15 वर्षीय पुत्री 26 अगस्त को सुबह नौ बजे घर से बिना बताए कहीं चली गई है। उसकी काफी तलाश की गई लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली।

    जब उसने अपना फोन चेक किया तो पता चला कि उसकी पुत्री बरेली की एक लड़की से इंटरनेट मीडिया के माध्यम से बातचीत करती थी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर किशोरी की तलाश शुरू कर दी है।