Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: पीलीभीत में दूध का सैंपल फेल, पांच लोगों पर 25 हजार का लगा जुर्माना

    Updated: Mon, 08 Sep 2025 03:11 PM (IST)

    UP News | पीलीभीत के बिलसंडा में दूध का नमूना फेल होने पर पांच लोगों पर 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। खाद्य सुरक्षा टीम ने जनवरी में दूध के नमूने लिए थे जो जांच में विफल रहे। एडीएम रितु पुनिया ने विवेचना के बाद यह जुर्माना लगाया। आरोपियों को एक महीने में जुर्माना भरने का आदेश दिया गया है।

    Hero Image
    दूध का सैंपल फेल, पांच पर 25 हजार का लगा जुर्माना।

    जागरण संवाददाता, पीलीभीत। बिलसंडा के गांव घनश्यामपुर के दूध संग्रह एवं विक्रय केंद्र के संचालक सहित पांच लोगों पर दूध का सैंपल फेल होने पर 25 हजार रूपये का जुर्माना लगाया गया है।

    जनवरी माह में आसाम चौराहे पर खाद्य सुरक्षा की टीम ने तीन कैनों में भरकर बिक्री के लिए ले जाया जा रहे दूध का सैंपल लिया था। जांच के लिए लैब भेजे जाने पर दूध का सैंपल फेल हो गया। जिसकी विभाग ने रिपोर्ट एडीएम एफआर रितु पुनिया के समक्ष पेश की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिन्होंने विवेचना के आधार पर बरेली थाना इज्जत नगर के गांव डडिया भंडसर निवासी प्रेम पाल सिंह, थाना जहानाबाद के गांव कनाकोर निवासी मदनलाल, बिलसंडा के गांव ढकरिया निवसी हिमांशू यादव, माधोटांडा के गांव ढकिया केसरपुर नीरज सुनगढ़ी के गांव सडिया निवसी मेघनाथ पर 25 हजार का जुर्माना लगया है। उन्होंने बताया आरोपितों से एक माह के अंदर जुर्माना की राशि को राज्य कोष में जमा करने को कहा गया है।