पीलीभीत में महिला जिला अस्पताल के पार्क में बैठे थे परिजन, नवजात का शव लेकर भाग गया कुत्ता
पीलीभीत के महिला जिला अस्पताल में लापरवाही सामने आई जहाँ एक आवारा कुत्ता मृत नवजात का शव लेकर भाग गया। परिजनों को शव सौंप दिया गया था जो अस्पताल के पार्क में ही आराम कर रहे थे। सुरक्षा में चूक के कारण यह घटना हुई जिससे अस्पताल प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं। बाद में कुत्ते ने शव को 500 मीटर दूर छोड़ दिया।

जागरण संवाददाता, पीलीभीत। महिला जिला अस्पताल में आवारा कुत्तों को लेकर सुरक्षा के इंतजाम न किए जाने पर गुरुवार रात कुत्ता मृत नवजात के शव को लेकर भाग गया। जिसे लोगों ने दौड़कर शव छुड़ाया। आवारा कुत्ते के द्वारा शव लेकर जाने से अस्पताल प्रशासन पर सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं।
गजरौला थाना क्षेत्र के गांव सराय सुंदर निवासी रेशमा पत्नी अजय ने गुरुवार शाम मृत बेटे को जन्म दिया। जिसके बाद डॉक्टर ने नवजात का शव स्वजनों को सौंप दिया। जिसे घर नहीं ले जाकर जाकर अस्पताल के पार्क में आराम करने लगे।
आंख लगने पर आवारा कुत्ता नवजात के शव को लेकर भाग गया। जब तक उसके पीछे लोग दौड़े, तब तक कुत्ता काफी दूर तक निकल चुका था। उसने लगभग 500 मीटर दूर शव छोड़ कर भाग गया। इस दौरान अस्पताल प्रशासन में खलबली मच गई।
अजय की मां चमेली ने बताया कि जन्म होने के बाद डॉक्टरों ने नवजात का शव स्वजनों को सौंप दिया। जिसे लेकर वे अस्पताल के पार्क में ही लेट गए थे। शुक्रवार सुबह को नवजात शिशु के शव को दफन कराया गया है।
आवारा कुत्तों के आतंक को लेकर अस्पताल में कोई व्यवस्था न किए जाने के कारण सवाल खड़े हो रहे हैं। सीएमएस डा. राजेश कुमार ने बताया कि स्वजनों को शव सौंप दिया गया था। उन्होंने शवको घर ले जाने की बात कही थी। अस्पताल में सुरक्षा कर्मियों को लगाया गया है। सुरक्षा की निगरानी की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।