Pilibhit News: ट्रैक्टर खरीद में किसान ने लगाया धोखाधड़ी का आरोप, आत्मदाह का प्रयास
पीलीभीत में एक ट्रैक्टर एजेंसी पर किसान से धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। किसान ने 10 महीने पहले ट्रैक्टर खरीदा था एजेंसी ने पीलीभीत का नंबर देने का वादा किया था लेकिन बरेली का नंबर दर्ज कर दिया। नंबर प्लेट और कागजात न मिलने पर किसान ने आत्महत्या का प्रयास किया। भारतीय किसान यूनियन ने एजेंसी के बाहर धरना दिया और कार्रवाई की मांग की।

जागरण संवाददाता, पीलीभीत। शहर की एक ट्रैक्टर एजेंसी पर एक किसान के साथ ट्रैक्टर खरीद में धोखाधड़ी किए जाने मामला सामने आया है। किसान ने 10 महीने पहले एजेंसी से नया ट्रैक्टर खरीदा था।
आरोप है कि एजेंसी ने पीलीभीत का नंबर देने का वादा किया था, लेकिन धोखे से ट्रैक्टर का नंबर बरेली का दर्ज कर दिया गया। सात महीने बीत जाने के बाद भी किसान को ट्रैक्टर की नंबर प्लेट और जरूरी कागजात नहीं मिले।
परेशान होकर गुरुवार शाम किसान ने आत्महत्या का प्रयास किया। इस घटना के बाद भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता तुरंत मौके पर पहुंचे और उन्होंने एजेंसी के बाहर धरना दिया।
किसान नेताओं का आरोप है कि एजेंसी ने सोची-समझी साजिश के तहत किसान को धोखा दिया है। वे एजेंसी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। एजेंसी पर किसानों के विरोध प्रदर्शन की सूचना पर सुनगढ़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची।
किसान रात 12 बजे तक एजेंसी के बाहर धरने पर डटे रहे। भारतीय किसान यूनियन के नेताओं ने चेतावनी दी है कि अगर किसान को न्याय नहीं मिला तो आंदोलन को बड़ा रूप दिया जाएगा। उनका कहना है कि एजेंसी की इस धोखाधड़ी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।