Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pilibhit Weather Update: तराई में झमाझम बारिश से पांच डिग्री गिरा तापमान, कई क्षेत्रों में बत्ती गुल

    Updated: Fri, 29 Aug 2025 11:24 AM (IST)

    Pilibhit Weather Update पीलीभीत में आज सुबह मौसम विभाग का पूर्वानुमान सही साबित हुआ जहाँ भारी बारिश हुई। तापमान में 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई जिससे स्कूली बच्चों को काफी परेशानी हुई। शहर के कई इलाकों में जलभराव हो गया क्योंकि नालियाँ चोक हो गईं और बिजली आपूर्ति बाधित रही। मौसम विभाग ने 3 सितंबर तक बारिश की संभावना जताई है। निचले इलाकों में पानी भर गया ।

    Hero Image
    Pilibhit Weather Update: तराई में झमाझम बारिश। जागरण

    जागरण संवाददाता, पीलीभीत। तराई के जिले में शुक्रवार सुबह मौसम के पूर्वानुमान एकदम सटीक साबित हुआ। जनपद में सुबह से झमाझम बारिश से शुरू हो गई है। इसके चलते तापमान में पांच डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बारिश से सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों को उठानी पड़ रही है। शहर में ही सुबह तमाम बच्चों को भीगते हुए स्कूल जाते देखा गया। वहीं दूसरी ओर शहर के कई इलाकों में नाला नाली चोक होने से जल भराव की स्थिति बन गई।

    साथ ही शहर के कई मुहल्लों में बिजली आपूर्ति भी बाधित रही। हालांकि बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बरसात के समय लोकल फाल्ट को ठीक करने में सुविधा हो रही है।

    गुरुवार सुबह को मौसम ने अपना ऐसा रुख बदला की शुक्रवार सुबह तक उसका नजारा देखने को मिला। शुक्रवार सुबह को आसमान में घने बादल छा गए चारों तरफ अंधेरा हो गया। कुछ ही देर में झमाझम बरसात होने से मौसम यकायक ठंडा हो गया।

    इस दौरान तापमान में पांच सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई। चौबीस घंटे में आठ मिमी बारिश होना बताया गया है। मौसम विभाग के अनुसार यह बारिश तीन सितंबर तक होने की संभावना जताई गई है। वहीं शहर के निचले इलाकों में सड़कों पर जल भराव की स्थिति बनी हुई हैं।

    इसी के साथ शहर के नई बस्ती, एकता नगर, भूरे खां सहित तमाम मुहल्लो में बिजली आपूर्ति बाधित रहीं। जिससे लोगों को अधेरे में रहना पड़ा। पावर कारपोरेशन के जेई जहांगीर आलम का कहना है कि बारिश के चलते फाल्टों को ठीक करने में सुविधा हो रही है। बारिश रुकने के बाद मुहल्ले में हुए फाल्टों के बाद बिजली शुरू हो पाएगी।