Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pilibhit Weather: तराई में 28 से फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, दो द‍िन होगी बार‍िश; बढ़ेगी ठंड

    Updated: Mon, 24 Feb 2025 04:23 PM (IST)

    ज‍िले में आसमान साफ रहने के कारण सुबह से ही धूप में तेजी महसूस की जाने लगी। दिन चढ़ने के साथ ही लोगों को अच्छी खासी गर्मी का अहसास होने लगा है। इसी वजह से घरों से बाहर निकलने वाले कामकाजी लोगों ने शरीर पर गर्म कपड़े कम कर दिए हैं। 28 फरवरी व पहली मार्च को एक बार फिर बूंदाबांदी होने का पूर्वानुमान जारी क‍िया गया है।

    Hero Image
    तराई में 28 से फिर बदलेगा मौसम का मिजाज।

     जागरण संवाददाता, पीलीभीत। आसमान साफ रहने के कारण सुबह से ही धूप में तेजी महसूस की जाने लगी। दिन चढ़ने के साथ ही लोगों को अच्छी खासी गर्मी का अहसास होने लगा है। इसी वजह से घरों से बाहर निकलने वाले कामकाजी लोगों ने शरीर पर गर्म कपड़े कम कर दिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौसम विभाग की ओर से 28 फरवरी व पहली मार्च को एक बार फिर आसमान में बादल उमड़ने के साथ ही बूंदाबांदी होने का पूर्वानुमान जारी क‍िया गया है। तराई के जिले में अब तापमान में लगातार बढ़ोत्तरी होने लगी है। इससे ठंड का असर भी लगातार घट रहा है।

    गर्म वस्‍त्र हो गए कम

    इसी कारण लोगों के शरीर पर गर्म वस्त्रों में भी कमी आने लगी है। रात में उमस महसूस होने पर लोगों को पंखा चलाना पड़ जाता है। सोमवार को भी आसमान साफ रहने के कारण धूप में तेजी महसूस की गई।

    11.8 डिग्री सेल्सियस रहा तापमान

    राजकीय कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ विज्ञानी डॉ. शैलेंद्र सिंह ढाका ने पंतनगर स्थित कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम विभाग के हवाले से जानकारी दी कि तराई के जिले में रविवार की रात न्यूनतम तापमान 11.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

    इस द‍िन होगी बारि‍श

    डॉ. ढाका ने बताया क‍ि मौसम विभाग की ओर से 28 फरवरी और पहली मार्च को आसमान पर बादल उमड़ने के साथ ही बूंदाबांदी होने का पूर्वानुमान दिया गया है। इससे एक बार फ‍िर ठंड बढ़ सकती है।

    आज से शुष्‍क रहेगा मौसम

    मौसम व‍िभाग ने बताया क‍ि आज यानी क‍ि सोमवार से यूपी में मौसम शुष्क रहने वाला है। इस दौरान पूर्वी और पश्चिमी यूपी में हल्‍का छि‍छला कोहरा छाए रहने की संभावना है। 25 और 26 फरवरी को भी मौसम ऐसा ही रहेगा।

    इस द‍िन से होगी बार‍िश

    IMD के मुताब‍िक, 27 फरवरी से यूपी के पश्चिमी और पूर्वी हिस्से के जिलों में बारिश होगी। बारिश का यह दौर मार्च के शुरुआती दिनों में भी दिखाई देगा। इससे एक बार फ‍िर मौसम में पर‍िवर्तन देखने को म‍िलेगा। फिलहाल 1 मार्च तक प्रदेश के पश्चिमी व पूर्वी हिस्से में बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है।

    आज ऐसा रहेगा मौसम

    आज पूर्वी यूपी में मौसम साफ रह सकता है। पश्चिमी व पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर छिछला कोहरा छाद रहने की संभावना जताई गई है। राजधानी लखनऊ की बात करें तो यहां 13.5 ड‍िग्री सेल्सियस न्यूनतम और 26.8 ड‍िग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है।

    यह भी पढ़ें: UP Weather: फ‍िर हो रही ठंड की वापसी, दो द‍िनों बाद गरज-चमक के साथ बरसेंगे बादल, आज कैसा रहेगा मौसम?

    य‍ह भी पढ़ें: UP Weather: यूपी में फ‍िर सर्दी की एंट्री, कई ज‍िलों में झमाझम बार‍िश तो कहीं ग‍िरेगी बि‍जली, पढ़ें आज का वेदर अपडेट