Pilibhit News: संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, सड़क हादसे के बाद बाइक गायब; पत्नी ने लगाया हत्या का आरोप
पीलीभीत के बीसलपुर में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में सड़क हादसे में मौत हो गई। युवक रामलीला मेला मार्ग पर घायल अवस्था में मिला था और अस्पताल ले जाते समय उसने दम तोड़ दिया। मृतक की पत्नी ने हत्या का आरोप लगाते हुए बाइक गायब करने की बात कही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गई है।

जागरण संवाददाता, पीलीभीत। बीसलपुर नगर के रामलीला मेला मार्ग पर संदिग्ध परिस्थितियों मे हुए सड़क हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के लिए बरेली ले जाते समय रास्ते में युवक की मृत्यु हो गई। पत्नी ने युवक की हत्या कर उसकी बाइक को गायब कर देने का आरोप लगाया है।
बाइक में हवा भरने की दुकान पर गए थे
नगर के मुहल्ला दुर्गा प्रसाद निवासी पंकज कश्यप उर्फ मच्छर मंगलवार को 5.30 वजे बीसलपुर गजरौला मार्ग पर रेलवे क्रॉसिंग के समीप स्थित बाइक में हवा भरने की प्रेशर की दुकान पर गए थे। दुकान बंद कर 7.30 बजे अपनी बाइक से घर लौट रहे थे। रामलीला मेला मार्ग पर जैसे ही उनकी बाइक एक मोबाइल की दुकान के पास पहुंची तभी रहस्यमय तरीके से सड़क हादसा हो गया। युवक के घायल अवस्था में पड़े होने की सूचना परिजनों को मिली।
युवक के स्वजन पहुंचे तो घायल था युवक
युवक के परिजन जब मौके पर पहुंचे तो पंकज घायल अवस्था में सड़क पर पड़ा था तथा उसकी बाइक गायब थी। युवक को उपचार के लिए सरकारी चिकित्सालय ले जाया गया। हालत चिंता जनक होने के कारण उसे बरेली के लिए रेफर कर दिया गया। बरेली लेजाते समय रास्ते में युवक ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने युवक के शव का पोस्टमार्टम करने के लिए भेजा।
मृतक की पत्नी ने लगाए ये आरोप
मृतक की पत्नी ने हमलावरों द्वारा पति की हत्या कर उसकी बाइक को ले जाने का आरोप लगाया है। वह इस मामले की तहरीर देगी। प्रभारी निरीक्षक संजीव शुक्ला ने बताया कि मामला अभी रहस्यमय है। पुलिस जांच में जुटी हुई हैं। मृतक के परिजनों द्वारा अभी तहरीर नहीं दी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।