बनबसा बैराज से शारदा में छोड़ा 1.40 लाख क्यूसेक पानी, उफान की वजह से रास्तों में भरा पानी
बनबसा बैराज से 1.40 लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने से शारदा नदी में उफान आ गया है जिससे हजारा और शास्त्रीनगर गांवों के निचले इलाकों में पानी भर गया है। ग्रामीणों की चिंता बढ़ गई है क्योंकि पहले भी बाढ़ से उन्हें काफी परेशानी हुई थी। प्रशासन ने पहले कम्युनिटी किचन और राशन किट के माध्यम से सहायता प्रदान की थी।

संवाद सहयोगी, पूरनपुर । बनबसा बैराज से 1.40 लाख क्यूसेक पानी डिस्चार्ज करने से शारदा नदी में उफान आ गया है। देर शाम तक हजारा और शास्त्रीनगर गांव के निचले स्थान और रास्तों में पानी भरने लगा। घरों में पानी नहीं पहुंचा। इससे ग्रामीणों की चिंता बढ़ गई है।
पहाड़ों पर हो रही बरसात की वजह से शुक्रवार सुबह दस बजे से बनवसा बैराज से शारदा नदी में पानी छोड़ने का क्रम शुरू हुआ। नदी में 1.40 लाख क्यूसेक पानी रिलीज कर दिया गया। हजारा क्षेत्र में देर शाम पानी पहुंचने से नदी में उफान आ गया। हजारा और शास्त्रीनगर गांव के रास्तों में पानी भरना शुरू हो गया। इससे ग्रामीणों की दिक्कत बढ़ गई है।
शुक्रवार सुबह तक नदी में था नाममात्र पानी
शुक्रवार सुबह तक नदी में नाममात्र का पानी था। दोनों गांवों के लोग नदी में बाढ़ आने से दस दिनों तक घरों में कैद रहे थे। इससे उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ा। उनकी जमीन भी नदी में समा गई। कम्यूनिटी किचन से दोनों गांवों के ग्रामीणों को खाना वितरण कराया गया था। साथ ही राशन किट भी बांटी गई थी। एक सप्ताह से वह राहत महसूस कर रहे थे।
अब नदी में उफान आने से गांव की तरफ पानी पहुंच जाने से वह परेशान हो गए हैं। फिर दिक्कत होने की आशंका है। हालांकि तेजी के साथ नदी में पानी कम हो रहा है। चंदिया हजारा के ग्राम प्रधान वासुदेव कुंडू ने बताया कि नदी में उफान आया है। हजारा गांव के निचले रास्तों तक देर शाम तक पानी पहुंच गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।