Pilibhit News : शारदा नदी में छोड़ा गया पानी शास्त्रीनगर में घुसा, जलस्तर बढ़ने के बाद गांवों में अलर्ट जारी
बनबसा बैराज से शारदा नदी में पानी छोड़े जाने के कारण शास्त्री नगर गांव में पानी घुस गया है जिससे आसपास के गांवों में अलर्ट जारी किया गया है। पहाड़ों और मैदानी इलाकों में बारिश के कारण जल स्तर बढ़ गया है जिससे किसानों की फसलें प्रभावित हो रही हैं।

संवाद सहयोगी, पूरनपुर । बनबसा बैराज से शारदा नदी में छोड़े गए पानी से उफान आ गया है। शास्त्रीनगर गांव में पानी घुस गया। नदी के किनारे के गांव में अलर्ट जारी कर दिया गया है। लेखपालों को लगाकर ग्राम प्रधानों को पानी बढ़ाने की सूचना दी गई। अन्य टीमों को भी सक्रिय किया गया।
पहाड़ों और मैदानी क्षेत्र में हो रही बारिश से बनबसा बैराज से शुक्रवार दस बजे के करीब 1.45 लाख क्यूसेक के करीब पानी डिस्चार्ज कर दिया गया। दोपहर बाद हजारा क्षेत्र में शारदा नदी में उफान आ गया। शारदा का पानी नदी से करीब तीन सौ मीटर दूर बसे गांव शास्त्री नगर में घुस गया। मेन रास्ते से होकर खेतों की तरफ तेजी के साथ बहने लगा।
ग्रामीणों को निकालने में परेशान हुई
गांव की अन्य गलियों में भी जलभराव होने से ग्रामीणों को निकालने में परेशान हुई। पानी और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि शाम के समय पानी कम होने लगा। हजारा में कटान लगातार जारी है। किसानों की कई एकड़ गन्ने की फसल सहित जमीन नदी में समा रही है।
कई अन्य किसानों की भी नदी ने जमीन जद में लेकर कटान शुरू कर दिया है। नदी ने पानी बढ़ने से राजस्व विभाग के अधिकारियों ने किनारे पर बसे गांव में अलर्ट जारी कर दिया है। लेखपालों को भेज कर ग्राम प्रधानों को सूचना दी गई।
इसके साथ ही बाढ़ को लेकर लगाई गई अन्य टीमों को भी सक्रिय किया गया है। तहसीलदार हबीब उर रहमान अंसारी ने बताया कि पानी बढ़ने की सूचना पर अलर्ट जारी कर किया गया है। ग्राम प्रधानों को पानी बढ़ोत्तरी ने लेखपालों ने सूचना दी। टीमें सक्रिय हैं। लगातार नजर रखी जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।