पीलीभीत में जलवायु परिवर्तन राज्यमंत्री ने किया सिग्नेचर गेट का अनावरण, जंगल सफारी को दिखाई हरी झंडी
Pilibhit Tiger Reserve पीलीभीत टाइगर रिजर्व में पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन राज्यमंत्री केपी मलिक ने नए पर्यटन सत्र का शुभारंभ किया। इसके साथ ही जंगल में पर्यटकों की चहल पहल शुरू हो गई है।काफिले के साथ मुख्य अतिथि वन राज्यमंत्री वनकटी रोड पर पहुंचे।

पीलीभीत, जागरण संवाददाता। Pilibhit Tiger Reserve : पीलीभीत टाइगर रिजर्व में पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन राज्यमंत्री केपी मलिक ने नए पर्यटन सत्र का शुभारंभ किया। इसके साथ ही जंगल में पर्यटकों की चहल पहल शुरू हो गई है। मंगलवार को काफिले के साथ मुख्य अतिथि वन राज्यमंत्री वनकटी रोड पर पहुंचे।
यहां पीलीभीत टाइगर रिजर्व के मुख्यालय पर बनाए गए सिग्नेचर गेट का उन्होंने अनावरण किया। इसके अलावा पीटीआर के नए लोगों का भी अनावरण किया। इस अवसर पर टाइगर रिजर्व के सबसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थल चूका के लिए सजी धजी जंगल सफारी गाड़ियों को राज्यमंत्री ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
आठ जंगल सफारी गाड़ियों में पर्यटक चूका स्थल के लिए रवाना हुए। तीन गाड़ियों में स्कूली बच्चों को ले जाया गया है। अन्य सफारी गाड़ियों में बरखेड़ा के विधायक स्वामी प्रवक्तानंद, जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार, पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी सहित अन्य अधिकारियों के साथ ही अनेक अन्य पर्यटक रवाना हुए हैं।
वन राज्यमंत्री भी साथ में चूका के लिए रवाना हुए। इससे पहले टाइगर रिजर्व के प्रभागीय वनाधिकारी नवीन खंडेलवाल ने सिग्नेचर गेट पर पहुंचे अतिथियों की अगवानी करते हुए स्मृति चिह्न् भेंटकर उनका स्वागत किया। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष संजीव प्रताप भी मौजूद रहे।
चूका पहुंचने के बाद स्कूली बच्चों, पर्यटकों तथा अतिथियों ने प्राकृतिक नजारों का आनंद लिया। वन राज्यमंत्री ने चूका स्थल की व्यवस्थाओं का औपचारिक रूप से निरीक्षण भी किया। इस अवसर पर वन विभाग के अनेक अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।