Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pilibhit News: इंडियन बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र में चोरों ने लगाई सेंध, दीवार तोड़कर चुराए रुपये और सामान

    Updated: Sun, 07 Sep 2025 11:41 AM (IST)

    पीलीभीत के जहानाबाद में इंडियन बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र में चोरी हो गई। लालपुर चौराहे पर स्थित इस केंद्र से चोरों ने सौर ऊर्जा पैनल बैटरी और लगभग आठ हजार रुपये चुरा लिए। केंद्र संचालक हरीश कुमार को घटना की सूचना मैरिज हॉल के प्रबंधक से मिली। उन्होंने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।

    Hero Image
    पीलीभीत में ग्राहक सेवा केंद्र से हजारों की चोरी

    जागरण संवाददाता, पीलीभीत। जहानाबाद थाना क्षेत्र के लालपुर चौराहे पर इंडियन बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र से हजारों की चोरी हो। चोरों ने नकाब लगाकर सौर ऊर्जा पैनल, बैटरी और दुकान के गल्ले में रखें करीब आठ हजार रूपये पर हाथ साफ कर दिया। केंद्र संचालक को पड़ोस के मैरिज हॉल प्रबंधक से घटना की जानकारी हुई। घटना को लेकर केंद्र संचालक ने पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शनिवार को ग्राहक सेवा केंद्र बंद करके गया था

    जहानाबाद थाना क्षेत्र के गांव सियाबाडी पट्टी निवासी हरीश कुमार ने बताया कि उसका इंडियन बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र थाना क्षेत्र के लालपुर चौराहे पर है जिसे बंद कर शनिवार शाम को वह अपने घर चला गया था।

    तभी रात्रि में किसी समय चोरों ने दुकान के पीछे से दीवार तोड़कर दुकान में रखा सौर ऊर्जा पैनल, बैटरी, इनवर्टर और गल्ले में रखे करीब आठ हजार रुपये पर हाथ साफ कर दिया। उसने बताया कि घटना की जानकारी उसे रविवार सुबह को दुकान के पड़ोस में मैरिज हॉल के प्रबंधक ने फोन पर दी। केंद्र पर पहुंच कर देखा तो वह दंग रह गया। तभी उसने ने जहानाबाद थाना पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है